देश

रेलवे ने किया अब तक 264 ट्रेनों को रद्द, यात्रा के पहले जांच लें स्‍थ‍िति

नई दिल्‍ली । भारत (India) में रेलवे ( Railway) आम लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है. ऐसे में लाखों की संख्या में लोग ट्रेन (Train) की मदद से अपने गंतव्य स्थान (Destination) पर पहुंचते हैं. लोग कहीं भी जाने का प्लान महीनों पहले ही बना लेते हैं ताकि सही समय पर रिजर्वेशन (Indian Reservation) करने पर उन्हें कंफर्म सीट मिल सके लेकिन, जब रेलवे किसी ट्रेन को कैंसिल (Train Cancelled) कर देता है जो लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेलवे के ट्रेन कैंसिल (Cancel)  करने का बहुत सा कारण हो सकता है.

दरअसल, अनेक अवसरों पर खराब मौसम के कारण रेलवे को ट्रेन कैंसिल करने का निर्णय लेना पड़ता है. कई बार बहुत बारिश, कोहरे या किसी तूफान के कारण रेलवे को यह निर्णय लेना पड़ता है. आज भी रेलवे में कई ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट (Diverted Train on 3 march 2022) और रिशेड्यूल (Rescheduled Train List of 3 March 2022) किया है.



जिसके कारण यह संभव है कि अनेक लोगों को ट्रेनों के इस तरह से कैंसिल, रिशेड्यूल या डायवर्ट होने के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. आज के दिन यानी 3 मार्च 2022 को रेलवे ने अलग-अलग कारणों से कुल 264 ट्रेनों को कैंसिल, वहीं 6 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 15 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इन ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल करने के पीछे अलग-अलग कारण है.

इस तरह से देखें कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों को
-कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर क्लिक करें.
-इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
-फिर कैंसिल (Cancelled Trains), रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
– ट्रेन नंबर और नाम दोनों से ही कैंसिल ट्रेन लिस्ट में चेक करें.
-अगर लिस्ट में आपकी ट्रेन का नाम न हो तभी यात्रा के लिए घर से निकले.

 

Share:

Next Post

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सीमा तक पहुंचाएगा रूस, 6 दिन में दूसरी बार मोदी ने की पुतिन से बात

Thu Mar 3 , 2022
नई दिल्ली। यूक्रेन(Ukraine) और रूस (Russia) के बीच जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार रात एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से बात की। बातचीत में भारत(India) ने यूक्रेन(Ukraine) के दूसरे बड़े शहर खारकीव पर रूसी हवाई हमले (Russian airstrikes on Kharkiv) और […]