देश

गुजरात में बारिश : ओवरफ्लो हो रहे बांध, पाटन में एनडीआरएफ टीम तैनात

गुजरात में इस समय भारी बारिश हो रही है। राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है तो नदियों में जलस्तर बढ़ने से बांधों पर भी पानी उफान मार रहा है। पाटन के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई जिसके बाद राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) ने लोगों को बचाने का काम किया।

वहीं, रविवार को राजकोट जिले के जेतपुर सिटी में स्थित भादर बांध के 29 शटर को छह इंच खोल दिया गया है। जिले के ही अजी बांध में भारी बारिश की वजह से जलस्तर बहुत ज्यादा हो गया है और ओवरफ्लो हो रहा है।

दूसरी ओर अहमदाबाद के घातलोडिया इलाके में भी भारी बारिश से पानी भर गया और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। सड़कों पर भरे पानी के बीच कई वाहन फंस गए तो चालकों को उन्हें धक्का लगाकर और खींचकर ले जाना पड़ा।

गुजरात में औसत सालाना बारिश में से अब तक 90 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है। इसमें से आधी से अधिक बारिश अकेले अगस्त में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बांधों में जल भंडार सकल भंडारण क्षमता के लगभग 62 फीसदी तक पहुंच गया है।

कच्छ में अब तक औसत सालाना बारिश में से 159.12 फीसदी बारिश हुई है। इसके बाद सौराष्ट्र में 121.60 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 83.40 फीसदी, पूर्वी मध्य गुजरात में 69.58 फीसदी और उत्तरी गुजरात में 67.87 फीसदी बारिश हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण आणंद, कच्छ, भरूच, सूरत और जूनागढ़ जिलों में कम से कम 102 सड़कों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार तक गुजरात में बारिश होने और कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

Share:

Next Post

लंदन में महाराजा दलीप सिंह के बेटे का महल बिकने को तैयार, जानें इसकी कीमत

Sun Aug 23 , 2020
लंदन. महाराजा दलीप सिंह के बेटे प्रिंस विक्टर अल्बर्ट जय दलीप सिंह का लंदन (London) स्थित पूर्व पारिवारिक महल बिकने जा रहा है और इसकी कीमत 1.55 करोड़ ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग (करीब 152 करोड़ रुपए) रखी गई है. महाराजा रणजीत सिंह के छोटे बेटे दलीप सिंह इंग्लैंड (England) निर्वासित किए जाने तक और अपना साम्राज्य ब्रिटिश […]