जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

रायसेन: देर रात हुई भारी बारिश के चलते बारना के सभी आठ गेट खोले

रायसेन। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आसपास के जिले में गुुरुवार देर रात जोरदार बारिश हुई। भोपाल के पड़ौसी जिले रायसेन में हुई तेज बारिश से बारना नदी पर बना डेम लबाबल भर गया, जिसके चलते शुक्रवार सुबह डेम के आठ गेट खोलने पड़े। इस सीजन में तीसरी बार इस डेम के गेट खोले गए हैं।
रायसेन जिले में शुक्रवार देर रात कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए। बारना डेम का जलस्तर बढऩे के कारण शुक्रवार को सुबह डेम के सभी आठ खोल दिये गिए। बताया गया है कि डेम से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा रहा है। जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर नदी के आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है।
Share:

Next Post

वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन: ओसाका ने बदला मन, सेमीफाइनल खेलने का किया फैसला

Fri Aug 28 , 2020
न्यूयॉर्क। जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अब यह फैसला किया है कि वे वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन का अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी। ओसाका ने इससे पहले बुधवार को कहा था कि वे नस्लीय अन्याय का विरोध करने के लिए इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं लेंगी। दो बार की ग्रैंड स्लैम […]