• img-fluid

    राजस्थान : स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह का बयान, बोले- अगर बीजेपी हार जाती है तो अपनी मूंछ और बाल मुंडवा लेंगे

  • November 12, 2024

    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-elections) को लेकर चुनाव प्रचार थम गया है। कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) के नेता घर-घर जाकर मतदाताओं (Voters) से मान मनुहार कर रहे है। इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि खींवसर से बीजेपी हार जाती है तो वह अपनी मूंछ और बाल मुंडवा लेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन से पहले बीजेपी के प्रत्याशी रेवत राम डांगा के समर्थन में आयोजित सभा में भाषण देते हुए कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बड़ा बयान दिया। मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि ‘मैं गारंटी देता हूं, हम हार ही नहीं सकते, अगर हार गए तो मैं मूंछ व बाल मूंडवाकर खड़ा हो जाऊंगा चौक पर’।


    भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थन में खींवसर कस्बे में हुई इस सभा में रेवंतराम डांगा ने जनता को संबोधित करते हुए वजह भी बताई। उनका कहना है कि यह टिकट जनता का ही है और जनता ही चुनाव लड़ रही है। इसलिए बीजेपी चुनाव हार नहीं सकती। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने खींवसर सीट के इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अब 13 नवंबर को खींवसर की जनता तय करेगी कि खींवसर का यह रण जीतकर विधानसभा में कौन जाएगा? उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने चुनाव मैदान में जोर लगायाय़ सभी ने चुनाव प्रचार थमने से पूर्व सभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस और बीजेपी क नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा।

    बता दें राजस्थान की 7 सीटों पर हो रहे उप चुनाव में खींवसर सीट सबसे दिलचस्प मानी जा रही है। खींवसर सीट पर मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है। यहां पर चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों के नेताओं की ओर से बयानबाजी भी देखी गई। यहां से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव लड़ रही है। इस बार यहां से कांग्रेस और आरएलपी के बीच गठबंधन नहीं हुआ है।

    Share:

    America: भारत समर्थक और चीन विरोधी मार्को रुबियो होंगे ट्रंप के विदेश मंत्री

    Tue Nov 12 , 2024
    वाशिंगटन. राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो (Marco Rubio) को विदेश मंत्री ( foreign minister) पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी है. अगर पुष्टि हो जाती है, तो रुबियो जनवरी में ट्रंप के पदभार संभालने के बाद अमेरिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved