देश राजनीति

राजस्‍थान के मंत्री की फिसली जुबान, भगवान राम से की राहुल गांधी की तुलना, जानिए पूरा मामला

जयपुर। हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया में सुर्खियों में बने रहने वाले गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दौसा के लालसोट में (Parsadi Lal Meena Compared Rahul Gandhi With Rama) आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) से की है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की थी। उससे लंबी पदयात्रा राहुल गांधी करेंगे।



मीडिया खबरों के अनुसार मंत्री परसादी लाल मीणा ने ये बयान सोमवार दौसा में दिया। वे लालसोट कस्बे के बगड़ी गांव में सीएचसी भवन सहित कई योजनाओं का शिलान्यास करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि त्रेता युग में वनवास के समय भगवान राम ने भी इतनी लंबी यात्रा नहीं की है। भगवान राम अयोध्या से श्रीलंका तक पैदल गए थे। उससे भी ज्यादा राहुल गांधी की यह ऐतिहासिक पदयात्रा जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जाएगी।

मंत्री ने कहा कि देश में जैसा माहौल है, सांप्रदायिकता का वातावरण बन गया है, उसमें राहुल गांधी देश जोड़ने का काम करने वाले हैं। इतनी लंबी पदयात्रा न कभी निकली और न आगे कोई निकाल पाएगा। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल ने कहा कि भगवान राम ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की थी. उससे भी लंबी यात्रा राहुल गांधी करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से सांप्रदायिकता फैलाई जा रही है। इस वातावरण को सुधारने के लिए राहुल गांधी पैदल यात्रा कर रहे हैं।

Share:

Next Post

इस्राइल को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी येरुशलम को राजधानी मानने से किया इनकार

Tue Oct 18 , 2022
कैनबरा। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया जिसके तहत उसने पश्चिमी येरुशलम को इस्राइली राजधानी के रूप में मानने से इंकार कर दिया और मान्यता वापस ले ली। सरकार ने इस फैसले को इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच शांति वार्ता के हिस्से के रूप में बताया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के […]