बड़ी खबर

‘महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान नंबर-1’, BJP बोली- आवाज उठाने पर अपने मंत्री को कर दिया बर्खास्त

डेस्क: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार (22 जुलाई) को बीजेपी हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर पलटवार कर उनसे इस्तीफा मांगा. ठाकुर ने कहा कि राजस्थान सरकार को महिला-महिला में भेद नहीं करना चाहिए, उन्होंने कहा कि क्या राजस्थान में अपराध के लिए अशोक गहलोत जी अपने पद से इस्तीफा देंगे.


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, देश के कुछ राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं और कई राज्यों में इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. बेगूसराय में जो हुआ वह हमारे सामने है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला.

महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान नंबर वन राज्य बन गया है. अपराधियों के खिलाफ कोई कदम उठाने के बजाय, राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया.

Share:

Next Post

अगर मणिपुर में कांग्रेस की सरकार होती तो… PM मोदी पर अशोक गहलोत ने साधा निशाना

Sat Jul 22 , 2023
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेस करते हुए मणिपुर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी मणिपुर नहीं जा सकते तो उन्हें एक बैठक बुलानी चाहिए थी और मणिपुर के हालात की समीक्षा करनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ने कहा, “जिस […]