बड़ी खबर

राजस्‍थान : चित्‍तौड़गढ़ में RSS संयोजक की हत्‍या के बाद तनाव, धारा 144 लागू, भारी पुलिस बल तैनात

चित्तौड़गढ़ । राजस्थान(Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के संयोजक की हत्या के बाद तनाव हो गया. बताया जा रहा है कि मृतक एक सामाजिक कार्यक्रम (social programme) में शामिल होकर लौट रहा था, तभी आपसी झगड़े (fights) के बाद दूसरे समुदाय के तीन चार युवकों ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद रत्न सोनी की मौत हो गई. इसके बाद हिंदू पक्ष के हजारों लोगों ने शहर के प्रमुख चौराहे पर रातभर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

बताया जा रहा है कि घटना कच्ची बस्ती क्षेत्र की है. यहां आपसी झगड़े को लेकर कुछ युवकों ने रत्न सोनी पर हमला कर दिया. इसमें रत्न सोनी घायल हो गया. इसके बाद उदयपुर अस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई. रत्न की मौत की खबर सुनते ही हिंदू संगठनों (Hindu organizations) में रोष व्याप्त हो गया. इसके बाद हजारों लोगों ने शहर के सुभाष चौराहे पर पूरी रात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.



अलर्ट पर पुलिस, धारा 144 लागू
हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद पुलिस अलर्ट पर आ गई. इसके बाद शहर में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.

एकत्रित लोगों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग (demand for arrest) को लेकर हंगामा करते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे से कोतवाली थाने तक जाम लगा दिया. हालांकि, पुलिस की समझाने के बाद ही मामला शांत हुआ. शहर में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा पुलिस आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है. बताया जा रहा है कि रत्न सोनी की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से हुई.

Share:

Next Post

UP के इस अधिकारी ने ओसामा बिन लादेन को बताया अपना गुरु, ऑफि‍स में लगाई फोटो, मचा हड़कंप

Wed Jun 1 , 2022
फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (farrukhabad) में एक अधिकारी दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी (Terrorist) रहे ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) को अपना गुरु बता रहा है। बकायदा उसने दफ्तर में उसकी तस्वीर लगा दी है। फर्रुखाबाद में नवाबगंज के बिजली निगम कार्यालय परिसर में लगी ओसामा की तस्वीर वायरल हुई […]