बड़ी खबर

राफेल से राजनाथसिंह ने दी चीन को चेतावनी, कहा-दुश्मन को मिलेगा करारा जवाब

अंबाला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमान राफेल के भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल होने के साथ ही चीन को कड़ा संदेश भी दे दिया। राजनाथ ने कहा कि सीमाओं पर जिस तरह का माहौल बना है या बनाया है उसे देखते हुए राफेल का इंडक्शन काफी अहम है। उन्होंने कहा कि राफेल गेम चेंजर है और मल्टी रोल कैपिसिटी के साथ दुश्मनों को सबक सिखाने में सक्षम है।
दुश्मन के दुस्साहस को मिलेगा करारा जवाब
राजनाथसिंह ने कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन सीमाओं पर किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए भी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सीमाओं पर जिस तरह का माहौल हाल के दिनों में बना है या बनाया गया है, उसके लिहाज से यह इंडक्शन काफी अहम है। राफेल का शामिल होना सीमाई सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए काफी अहम है।’
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब चीन की हाल की हरकतों का जिक्र करते हुए कहा कि सीमा पर हाल में हुई घटनाओं के बाद वायुसेना ने जिस तरह के काम किया है वह जबरदस्त है। उन्होंने कहा, ‘वायुसेना के काम यह भरोसा पैदा करता है कि वह किसी भी परिस्थिति के कम समय में पूरी तरह से तैयार है। वायुसेना ने फारवर्ड सीमा पर तुरंत अपने विमान तैनात कर दुश्मनों को स्पष्ट संदेश दे दिया है। दुश्मन अब किसी भी तरह की हरकत करने से पहले कई बार सोचेगा।’
राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से हमें युद्ध में विजयी बढ़त मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘उत्तरी सीमा पर हम सुरक्षा चुनौतियों से पूरी तरह से अवगत हैं। हमारी चौकसी ही हमारा सबसे पहला उपाय है। हमारा देश और हमारा समाज वायुसेना के कारण सुरक्षित और आत्मसम्मान की जिंदगी जी रही है। हमें उसे किसी भी कीमत पर बरकरार रखना है।’
वायुसेना चीफ भदौरिया बोले, हर जगह मिलेगी जीत
वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए राफेल का भारतीय वायुसेना में शामिल होना काफी अहम है। यह दुश्मनों पर भारत को बढ़त दिलाएगा। उन्होंने कहा, ‘राफेल से वायुसेना की आपरेशन क्षमता बढ़ेगी। रणनीतिक रूप से हम और ज्यादा सक्षम होंगे। राफेल की क्षमता गोल्डन ऐरो को और मजबूत बनाएगा। राफेल को जहां भी तैनात किया जाएगा वह अपनी क्षमता का पूरा प्रदर्शन करेगा।’

Share:

Next Post

रिया चक्रवर्ती को मिला काग्रेस नेता अधीररंजन चौधरी का साथ

Thu Sep 10 , 2020
चौधरी ने कहा- वो एक बंगाली ब्राह्मण महिला हैं नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा रिया चक्रवर्ती को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया जाना बेतुका है और उनके पिता न्याय मांगने के हकदार हैं। […]