उत्तर प्रदेश देश राजनीति

राज्यसभा चुनाव: सपा में बड़ी फूट, विधायक मनोज पांडे का मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा

लखनऊ। राज्‍यसभा (Rajya Sabha) में यूपी की 10 सीटों के लिए मतदान शुरू होते ही क्रास वोटिंग का खेल खुलने लगा है। इसके साथ ही इस्‍तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। कल अखिलेश यादव के डिनर से आठ विधायक (MLA) गायब रहे थे। आज सपा के विधायक अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह (MLA Abhay Singh and Rakesh Pratap Singh) वोट डालने विधानसभा पहु्ंचे। राकेश सिंह ने कहा,’मैं पहले ही विधानसभा में कह चुका हूं जय श्रीराम, जल्द ही मीडिया को पता चल जाएगा कि हमने किसे वोट किया है।’ उधर, रायबरेली (RaeBareli) के उंचाहर से सपा विधायक मनोज पांडे ने चीफ व्हिप (मुख्य सचेतक) के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले दो दिन से अपनी पार्टी के संपर्क में नहीं थे। राज्‍यसभा चुनाव के साथ ही सपा में बड़ी फूट होती दिखने लगी है। वोटिंग के लिए पहुंचे कई विधायक वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना के कमरे में बैठे दिखे।


बीजेपी में शामिल हो सकते हैं मनोज पांडेय

मनोज पांडेय समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे हैं.  वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी उन्हें रायबरेली से लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है.

सपा विधायक मनोज पांडेय के घर पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह

यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के बीच सपा विधायक मनोज पांडेय ने समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया. इससे अखिलेश यादव की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. इस बीच मनोज पांडेय के घर पर यूपी की योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि दयाशंकर उन्हें अपने साथ लेकर वोट कराने ले जाएंगे. दयाशंकर ने मनोज पांडेय की सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात भी कराई.

भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह का दावा, पार्टी आठ उम्मीदवार और सभी जीत रहे
राज्यसभा चुनाव पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, “भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं। जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है। उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया। किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं?…अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है। 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे”

Share:

Next Post

निजी कार्यक्रमों के लिए मोटी फीस लेते हैं बॉलीवुड के ये अभिनेता, लिस्ट में शाहरुख से लेकर ऋतिक रोशन का नाम

Tue Feb 27 , 2024
मुंबई। फिल्मी सितारे अपने अदाकारी से लोगों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश करते हैं। वहीं, बीते कुछ वर्षों से बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों को निजी समारोहों में बुलाने का ट्रेंड भी देखने को मिला है। शाहरुख खान से लेकर कैटरीना कैफ तक, मशहूर हस्तियां अक्सर कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाती नजर आती हैं। इन सेलेब्स […]