मनोरंजन

Rakul Preet फिल्‍म ‘छतरीवाली’ में फनी अंदाज में दे रहीं Sex Education Topic

मुंबई (mumbai)। बॉलीबुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet singh) इस समय अपकमिंग फिल्म ‘छतरीवाली’ (chhatareevaalee) को लेकर काफी चर्चाओं में है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज (trailer release) कर दिया है। ट्रेलर में रकुल स्कूली बच्चों को उचित यौन शिक्षा (sex education) देती हुई दिखाई दे रही हैं।

रकुल प्रीत सिंह Rakul Preet singh) की फिल्म ‘छतरीवाली’ (chhatareevaalee) के ट्रेलर में सेक्स एजुकेशन के टॉपिक पर बनी हैं। रकुल प्रीत सिंह Rakul Preet singh) की फिल्म ‘छतरीवाली’ के ट्रेलर को अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस टॉपिक को काफी फनी अंदाज में दिखाया गया है। दो मिनट से अधिक लंबे ट्रेलर की शुरूआत समाज में सेक्स (sex education) को लेकर बनी रूढ़ियों और शिक्षा की कमी के कारण महिलाओं को कैसे भुगतना पड़ता है, के साथ शुरू होता है।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhatriwali ☔ (@rakulpreet)


ट्रेलर की शुरुआत राजेश तैलंग द्वारा निभाए गए एक प्रोफेसर के किरदार से होती है, जिनका मानना है कि यह वास्तव में महत्वपूर्ण नहीं है और बच्चों को सेक्स और संभोग के बारे में सिखाने पर पाबंदी लगनी चाहिए। वहीं, ट्रेलर में रकुल प्रीत सिंह की शादी सुमीत व्यास से होती है। सुमीत शादी के बाद कंडोम का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं करते। रकुल ने कहा कि आज के समाज में, हर घर में एक सान्या की जरूरत है, जो सभी बाधाओं, परंपराओं, सामाजिक मानदंडों और बाधाओं के खिलाफ अकेले लड़ने का साहस रखती है। मुझे उम्मीद है कि यह किरदार दूसरों को अपनी आवाज उठाने, असुरक्षित यौन संबंध और सुरक्षा का उपयोग न करने के कई स्वास्थ्य प्रभावों के खिलाफ बोलने के लिए प्रेरित करेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhatriwali ☔ (@rakulpreet)


उन्होंने कहा कि भारत के युवा आबादी का अधिकांश हिस्सा हैं और उन्हें सुरक्षित सेक्स के बारे में शिक्षित करना समय की आवश्यकता है, इसलिए मुझे खुशी है कि छतरीवाली मनोरंजक तरीके से उनकी और बाकी सभी को जागरुक कर रही है। इस असाधारण प्रोजेक्ट के पीछे अविश्वसनीय टीम के लिए मेरे मन में सम्मान और केवल सम्मान है।

Share:

Next Post

Honor ने लॉन्‍च किया अपना तगड़ा स्‍मार्टफोन, 160MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Sun Jan 8 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । टेक कंपनी Honor ने चीन में अपने स्मार्टफोन Honor 80 Pro का नया एडिशन लॉन्च किया है जिसे Honor 80 Pro Straight Screen Edition कहा गया है। यह फोन स्पेसिफिकेशंस के मामले में Honor 80 Pro के जैसा ही है। नए वेरिएंट में तीन कलर ऑप्शन हैं और 6.67 इंच […]