मनोरंजन

‘नाटू नाटू’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान कांप रहे थे राम चरण, अभिनेता की पत्नी ने किया खुलासा

डेस्क। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ ने दुनिया भर में सफलता का परचम लहराया है। इसके साथ ही फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर की अदाकारी को फैंस ने खूब पसंद किया। वहीं, जब ऑस्कर की घोषणा हुई, तब दोनों अभिनेता एसएस राजामौली और फिल्म की टीम के साथ समारोह में मौजूद थे। इस बीच अब राम चरण की पत्नी उपासना ने अपने पति के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

दरअसल, 95वें अकादमी पुरस्कार समारोह में फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग केटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। इस दौरान समारोह में राम चरण, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली के साथ एमएम कीरावनी भी उपस्थित थे। राम चरण इस दौरान अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला के साथ मौजूद थे।


अब उपासना ने खुलासा किया है कि ऐतिहासिक ऑस्कर समारोह में जब ‘नाटू-नाटू’ के अवार्ड जीतने की घोषणा हुई, तब उनके पति राम चरण बहुत कांप रहे थे। उनके पैर पूरी तरह से हिल रहे थे। उस समय उन्हें सहारे की जरूरत थी। इसके साथ ही उपासना ने ऑस्कर अवॉर्ड के अपने अनुभवों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि लॉस एंजेलिस उनके लिए एक अच्छे वेकेशन की तरह रहा और राम चरण के कारण उनका यह समय बहुत अच्छा बीता। उनके लिए वह जगह अनजान थी, लेकिन सभी लोगों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया।

वहीं, बात करें राम चरण और उपासना की तो साउथ के क्यूट कपल जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं। शादी के 10 साल बाद दोनों पेरेंट्स बनेंगे। बीते साल दिसंबर में उपासना के प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिली थी। वहीं, अब उपासना की गोद भराई की रसम भी पूरी हो चुकी है। बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बताया जा रहा है कि उपासना की गोद भराई दुबई में हुई है।

Share:

Next Post

बैंकिंग संकट से वैश्विक आर्थिक स्थिरता खतरे में आई : क्रिस्टालिना

Mon Apr 3 , 2023
वाशिंगटन (washington) । इस समय अमेरिका सहि पूरे यूरोप में बैंकिंग संकट (Banking Crisis) कितना बड़ गया है जिसका अंदाजा लगाना मुकिश्‍ल है। बताया जा रहा है कि संकट में फंसे स्विट्जरलैंड (Switzerland) के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस का (UBS) में विलय होने जा रहा है। बैंक को डूबने से बचाने […]