देश मनोरंजन

Rampur : ‘फरार’ जया प्रदा पहुंची कोर्ट, कठघरे में रहना पड़ा खड़ा, फिर बेल पर छोड़ा

रामपुर (Rampur) । चुनाव आचार संहिता (Election code of conduct) उल्लंघन से जुड़े दो मामलों में ‘फरार’ घोषित पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा (actress jaya prada) यूपी की रामपुर अदालत (Rampur court) में पेश हुईं. जहां बाद में उन्हें सशर्त जमानत दे दी गई. कोर्ट ने जया प्रदा के खिलाफ जारी किए वारंट वापस ले लिए. दरअसल, सोमवार को सुनवाई के दौरान जया प्रदा अचानक कोर्ट पहुंची थीं इसके बाद वह सुनवाई के लिए जज के सामने पेश हुईं.

बता दें कि जया प्रदा 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार थी. इस चुनाव में वह समाजवादी पार्टी के आजम खान से हार गई थीं. जया प्रदा 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से लोकसभा के लिए चुनी गईं. लेकिन बाद में पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.

इन मामलों में विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने कई बार समन जारी किया था लेकिन पूर्व सांसद अदालत में पेश नहीं हुईं. इसके बाद उनके खिलाफ सात बार गैर जमानती वारंट जारी हुए, मगर पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश नहीं कर सकी.


कोर्ट ने गिरफ्तार करने का दिया था आदेश
27 फरवरी को अदालत ने जया प्रदा को ‘फरार’ घोषित कर दिया. साथ ही पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने और 6 मार्च को उनके सामने पेश करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में बीते दिन (4 मार्च) जया प्रदा अपने वकीलों के साथ रामपुर पहुंचीं और एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के मजिस्ट्रेट शोभित बंसल की अदालत में पेश हुईं.

जया प्रदा को कठघरे में खड़ा रहना पड़ा
मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सबसे पहले उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया. नतीजा ये हुआ कि उन्हें कुछ देर तक कठघरे में खड़ा रहना पड़ा. वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने कहा- उनकी (जया प्रदा) याचिका पर विचार करते हुए कि वह अस्वस्थ हैं, अदालत ने बाद में उन्हें सशर्त जमानत दे दी और उन्हें 20,000 रुपये की दो जमानत राशि जमा करने का आदेश दिया.

उन्होंने (जया प्रदा) अदालत को आश्वासन दिया कि वह प्रत्येक सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से उसके समक्ष उपस्थित होंगी और उपस्थिति से छूट के लिए कोई आवेदन दायर नहीं किया जाएगा.

अदालत के 27 फरवरी के आदेश के बाद जिसमें पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था, जया प्रदा ने अपने खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट को रद्द करने की मांग करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी. हालांकि , अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी.

2019 लोकसभा चुनाव का है मामला
मालूम हो कि जया प्रदा के खिपाफ आचार संहिता उलंघन के दो मामलों में जारी NBW (गैर जमानती वारंट) हुए थे. जया प्रदा के खिलाफ करीब 7 बार रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट से NBW वारंट जारी हो चुके थे. इतना ही नहीं पिछली तारीख पर जया प्रदा को कोर्ट ‘फरार’ घोषित कर चुका था.

‘फरार’ घोषित करने के बाद सोमवार को जया प्रदा कोर्ट में पेश हुईं. अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी. साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उलंघन के मामले दर्ज हुए थे.

Share:

Next Post

MP: छतरपुर में शादी समारोह के दौरान बसपा नेता की गोली मारकर हत्या

Tue Mar 5 , 2024
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) शहर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता (Bahujan Samaj Party (BSP) leader) की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिले के एसपी अमित सांघी (SP Amit Sanghi) ने बताया कि बसपा नेता महेंद्र गुप्ता (BSP leader Mahendra Gupta) को सागर रोड पर […]