• img-fluid

    Ranbir Kapoor ने तोड़ा ‘जेलर’ का एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड, Vicky Kaushal के लिए शुभ संकेत नहीं

  • November 30, 2023

    मुंबई। अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने गुरुवार की सुबह एडवांस बुकिंग का पहला बड़ा धमाका कर दिया है। फिल्म ने इसी साल रिलीज हुई मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ की एडवांस बुकिंग में हुई कमाई का रिकॉर्ड रिलीज के एक दिन पहले ही तोड़ दिया है। उधर, विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग की रफ्तार अब भी पहले जैसी ही है। बुधवार की रात मुंबई में हुए फिल्म ‘सैम बहादुर’ के प्रीमियर के बाद भी सितारों के चेहरों से जो अनुमान लगाया जा रहा है, वह भी बहुत शुभ संकेत इस फिल्म के लिए नहीं है।

    फिल्म ‘एनिमल’ ने गुरुवार की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ एडवांस बुकिंग में करीब 20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, इसके साथ रिलीज हो रही अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की फिल्म अब इससे बहुत पीछे छूट चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग फिल्म ‘एनिमल’ की अब 10 फीसदी भी नहीं रह गई है। फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने गुरुवार सुबह तक के आंकड़ों मुताबिक अब तक सिर्फ एक करोड़ 80 लाख रुपये ही एडवांस बुकिंग में कमाए हैं। रणबीर कपूर की अपनी फैन फॉलोइंग जबर्दस्त रही है और माना जा रहा है कि फिल्म ‘एनिमल’ न सिर्फ उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनने जा रही है बल्कि ये बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के मामले में कुछ और नए रिकॉर्ड भी बना सकती है।


    रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, सुरेश ओबेरॉय, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी जैसे सितारों से सजी निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग की रफ्तार देखते हुए फिल्म ‘टाइगर 3’ की सिनेमाघरों से विदाई करीब करीब तय हो चुकी है। छह हजार स्क्रीन्स से शुरू हुई फिल्म ‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग अब 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स तक पहुंच चुकी है। शुक्रवार को फिल्म के पहले शो मुंबई और दिल्ली में सुबह करीब सात बजे शुरू होने वाले हैं। एडवांस बुकिंग में फिल्म के गुरुवार सुबह तक सात लाख 45 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं।

    हालांकि, ओपनिंग डे के मामले में विक्की कौशल पर अपनी पिछली फिल्मों का आंकड़ा पार करने का दबाव रणबीर कपूर से कहीं कम है। उनकी नई फिल्म ‘सैम बहादुर’ की एडवांस बुकिंग उनकी अपनी फिल्मों के हिसाब से तो बेहतर है लेकिन बॉक्स ऑफिस के मुकाबले में इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही मैदान छोड़ दिया है। फिल्म एडवांस बुकिंग में अब तक सिर्फ करीब 1.80 करोड़ रुपये कमा सकी है। गुरुवार की सुबह तक मिले आंकड़ों के मुताबिक इसके सिर्फ 58 हजार टिकट ही बिक पाए थे।

    रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने इस साल रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में 18.50 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग इससे कहीं आगे निकल चुकी है। इस साल रिलीज हुई फिल्मों में इससे आगे अभी पांच फिल्में और हैं। इन फिल्मों की एडवांस बुकिंग से हुई कमाई इस प्रकार रही:

    Share:

    ये एक्टर बना TV का महंगा होस्ट, एक एपिसोड के लिए 12.5 करोड़ की फीस

    Thu Nov 30 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। टीवी रिएलिटी शोज (tv reality shows) आज के दौर में काफी पॉपुलर हैं. डांस रिएलिटी शोज से लेकर कॉमेडी शोज तक, क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से लेकर गेम शो ‘बिग बॉस’ (‘Big Boss’) तक का दर्शकों को हर साल इंतजार रहता है. इन शोज को इंटरस्टिंग बनाते हैं इनकी मेजबानी करने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved