मनोरंजन

तीन भाइयों मे से अकेले रह गए Randhir Kapoor, अपनी शादी और बेटियों के लिए तोड़े कई नियम

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) का आज जन्मदिन (Birthday) है। फिल्म जगत के महान फिल्म निर्माता और शोमैन राज कपूर (Raj Kpoor) के सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर का जन्म 15 फरवरी 1947 में हुआ था। बॉलीवुड को कपूर खानदान ने एक अलग ही पहचान दी है। 70-80 के दशक में अपने अभिनय से बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाले रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के नाम हिट फिल्मों की फेहरिश्त है।

बता दें कि पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) से लेकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) तक, हर सितारा बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ रहा है। हाल ही में राज कपूर (Raj Kapoor) के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का निधन हुआ जिसने रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) को बेहद दुखी कर दिया।रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) तीनों भाइयों में अकेले रह गए हैं। पिछले साल ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मौत हो गई थी और इस साल राजीव कपूर की मौत ने कपूर परिवार को तोड़ कर रख दिया।



रणधीर (Randhir Kapoor) ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली तो वो बिलकुल शर्मीले स्वभाव के थे लेकिन वो बबिता (Babita) पर पहली नजर में ही फिदा हो गए थे। इन दोनों की मुलाकात 1969 में फिल्म संगम (Sangam) के सेट पर हुई थी। उस समय रणधीर यहां अपने पिता राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ आए थे।

फिल्म की शूटिंग जैसे-जैसे होती गई, बबिता (Babita) से रणधीर की नजदीकियां बढ़ती गईं। धीरे-धीरे बबिता और रणधीर के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।  वे फिल्म सेट्स पर चोरी-चुपके मिलने लगे।  ऐसा करते हुए उन्हें दो साल बीत गए। दोनों ने 1971 में आई फिल्म कल आज और कल में साथ काम भी किया।  लेकिन अब रणधीर बबिता (Randhir Babita Marriage) से शादी करना चाहते थे लेकिन इस फैसले से कपूर खानदान खुश नहीं था। कपूर परिवार का मानना था कि शादी किसी एक्ट्रेस से ना की जाए, लेकिन रणधीर ने शादी की जिद नहीं छोड़ी। शादी के मंजूरी मिली लेकिन उस दौरान राज कपूर ने शर्त रखी कि अगर वो दोनों शादी करते हैं तो बबिता को अपना फिल्मी करियर छोड़ना पड़ेगा।

मुश्किल से हुई शादी के 15 साल बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला किया लेकिन दोनों ने तलाक आज तक नहीं लिया। बस अलग हो गए। बबिता ने कपूर परिवार की मान्यता के खिलाफ जाकर अपनी बेटियों को बॉलीवुड का स्टार बनाया।

आज रणधीर और बबीता की बेटियां करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), करीना कपूर (Kareena) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार है। रणधीर की फिल्में ‘जवानी दीवानी’, ‘हाथ की सफाई’,’रामपुर का लक्ष्मण’, ‘खलीफा’, ‘कच्चा चोर’, ‘भंवर’, ‘हमराही’, ‘चाचा भतीजा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।  रणधीर कपूर के चहेते गायक किशोर कुमार थे। वह अपनी फिल्मों में किशोर दा की ही आवाज लेते रहे। ‘गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम’ इस जोड़ी के उन हिट गानों में से एक है जो आज भी गुनगुनाया जाता है।

 

Share:

Next Post

Petrol Price in Indore : इंदौर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत हुई 160 रुपये, जानें क्या है खासियत

Mon Feb 15 , 2021
इंदौर। महंगे होते ईंधन के बीच पेट्रोलियम कंपनी अब इंदौर में 160 रुपये लीटर पेट्रोल बेचने में जुट गई है। इंदौर के दो पेट्रोल पंपों पर इस कीमत का नया पेट्रोल उतार दिया गया है। कंपनी नए पेट्रोल को प्रीमियम श्रेणी का बता रही है। शहर में कीमती गाड़ियों का शौक रखने वाले लोगों को […]