मनोरंजन

‘आदिपुरुष’ के बजट पर रैपर बादशाह का तंज, नेशनल टीवी पर बयान से उड़ाईं फिल्म की धज्जियां

डेस्क। ओम राउत की बिग बजट महाकाव्य पौराणिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। हालांकि, इस मूवी ने जितनी बंपर ओपनिंग ली, उतनी ही तेजी से धड़ाम भी हो गई। मूवी के सीन, वीएफएक्स, खराब स्क्रिप्ट और डायलॉग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। यही कारण रहा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने में असफल रही। ‘आदिपुरुष’ पर दर्शक और समीक्षकों समेत इंडस्ट्री से जुड़े सितारों को भी तंज कसते देखा जा चुका है, और अब इस लिस्ट में रैपर बादशाह का भी नाम जुड़ गया है।

बादशाह हाल ही में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10’ को प्रमोट करने के लिए शिल्पा शेट्टी के साथ डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3’ में पहुंचे थे। शो में, शिवांशु सोनी ने अपने कोरियोग्राफर विवेक के साथ परफॉर्म किया और रामायण की एक झलक दिखाई, जिसमें वह महाकाव्य के पात्रों के रूप में सजे नजर आए। इसे देखने के बाद बादशाह ने ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर चुटकी ली, और अपने बयान से सुर्खियों में आ गए।


बादशाह ने ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर खुलकर टिप्पणी की और प्रतियोगियों से कहा, ‘600 करोड़ के बिना 600 करोड़ वाली फील दे दी आपने।’ कथित तौर पर ‘आदिपुरुष’ का बजट 600 करोड़ रुपये था। ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान जैसे सितारे लीड रोल में हैं।

‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले इसके लिए फैंस का बज काफी ज्यादा हाई था। यही कारण रहा कि इसे बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती वीकएंड में अच्छी कमाई करने में मदद की। हालांकि, जैसे ही खराब समीक्षाएं सामने आईं, और लोगों को एहसास हुआ कि फिल्म कितनी खराब थी, इसका कलेक्शन गिर गया। बाद में फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने फिल्म में बेकार संवाद लिखने के लिए सार्वजनिक रूप से सभी से माफी मांगी।

Share:

Next Post

US के पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना, जानिए भारत का नंबर

Tue Jul 11 , 2023
वाशिंगटन (washington)। वैश्विक रक्षा संबंधी (global defense) जानकारी पर नजर रखने वाली डाटा वेबसाइट ग्लोबल फायरपावर (Global Firepower) ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैनिकों की सूची जारी की है। ग्लोबल फायरपावर (global firepower) के अनुसार, अमेरिका (US) के पास दुनिया की सबसे मजबूत सैन्य शक्ति है। इस सूची में रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान […]