जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

सावन के दूसरे सोमवार को हरियाली अमावस्या का दुर्लभ संयोग

ग्वालियर (Gwalior)। सावन माह (sawan month) का दूसरा सोमवार 17 जुलाई को है। यह दिन बहुत ही खास है क्योंकि इस दिन कई दुर्लभ योग भी बन रहे हैं। इस संबंध में ज्योतिषाचार्य सतीश चोपड़ा (Astrologer Satish Chopra) ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) भी है। अमावस्या होने की वजह से इस दिन सोमवती अमावस्या का संयोग बन रहा है और सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) के दिन शिव पूजा से पितृदोष, शनिदोष और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।


उन्होंने बताया कि इसी दिन सूर्य कर्क संक्रांति भी है। सावन के दूसरे सोमवार को ही सूर्य देव का कर्क राशि में प्रवेश होगा। सूर्य का गोचर कर्क राशि में होने से कर्क राशि में बुधादित्य नामक राजयोग बनने जा रहा है। इस राजयोग के प्रभाव से सूर्य देव की कृपा बरसेगी।ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास रहेगा। मलमास में शुभ कार्य वर्जित रहते हैं। मलमास में भगवान विष्णु की आराधना फलदायी होती है। इस समय भगवान शिव की पूजा की जा सकती है ।

Share:

Next Post

अजित पवार को मिल सकता है वित्त मंत्रालय! अमित शाह से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा तेज

Thu Jul 13 , 2023
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। एनसीपी नेता भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के लिए बुधवार शाम दिल्ली पहुंचे। इस बीच सूत्रों के हवाले […]