इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के पबों में होती थी रेव पार्टी, विशाल नशे के साथ लड़कियां भी सप्लाय करता था

इंदौर।  मादक सुंदरी से ड्रग्स (drugs) मंगवाने वाले विशाल को पुलिस (police) ने रिमांड पर लिया है। उसका कहना है कि वह एमडी ड्रग्स (MD drugs) बेचता नहीं था। वह तो पब में रेव पार्टी अरेंज करता था और लड़किया भी उपलब्ध करवाता था। इससे उसे मोटी कमाई हो जाती थी। एक माह में दो से तीन पार्टी करवाता था।


सौ ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ क्राइम ब्रांच (crime branch) ने पूर्व एयर होस्टेस (air hostess) मानसी को पकड़ा था। उसकी सूचना पर इंदौर में उससे एमडी लेने वाले विशाल कटियार (vishal katiyar) को कल क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। वह अब पुलिस रिमांड पर है। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह सागर जैन के साथ मिलकर पिछले कुछ सालों से इंदौर के पब (pub) में रेव पार्टी (rave party) अरेंज करवाता था। सागर के पास कई लड़किया भी थीं, बांग्लादेशी (bangladeshi) सहित इनको लोगों को उपलब्ध करवाता था। इसके लिए वे मोटी रकम शौकीनों से लेते थे। वह पिछले कुछ सालों में कई रेव पार्टियां ( parties) अरेंज कर चुका है। आधा दर्जन पब के बारे में उसने पुलिस (Police)  को बताया है, जहां वे पार्टी करवाते थे। अब पुलिस (Police) इन पब की भी कुंडली निकाल रही है। इंदौर के बाहर भी उसने कुछ पार्टियां अरेंज करना बताया है।


हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन केस
पुलिस (Police)  को पता चला है कि विशाल के खिलाफ खजराना थाना क्षेत्र में एक हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। इसके अलावा उसके खिलाफ चार-पांच मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं। सागर जैन के पकड़े जाने के दौरान वह भाग निकला था। इसलिए बच गया था। इसके अलावा उसके खिलाफ चैक बाउंस के भी कई मामले चल रहे हंै।


इंदौर में एमडी पहुंचाने वालों की कई लिंक
पुलिस (Police) ने एक साल में एमडी ड्रग्स के मामले में 36 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि इंदौर में एमडी की डिमांड पिछले कुछ सालों से अधिक है। इसके चलते मुंबई के कई तस्कर इंदौर में डिलेवरी देते हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने अमजद लाला को पकड़ा था। इसके पास इंदौर में कई लडक़े हैं, जो इसकी एमडी ड्रग्स को पार्टियों में पहुंचाते हैं। इसके एवज में इनको पांच से दस हजार मिलते हैं। बताते है कि एक गैंग (gang) के पास ऐसे 10 से 15 लडक़े हैं।

Share:

Next Post

शाहीन अफरीदी ने बताया, Babar Azam और Mohammed Rizwan में से कौन है बेहतर कप्तान

Wed Dec 22 , 2021
नई दिल्ली। बाबर आजम बीते एक साल से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम टी-20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। इस दौरान पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को विश्व कप में हराने में सफल रही। वहीं जब पाकिस्तान के तेज […]