बड़ी खबर

एनबीएफसी द्वारा बैंक ऋणों पर अधिक निर्भरता पर चिंता व्यक्त की आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने


मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने एनबीएफसी द्वारा (By NBFCs) बैंक ऋणों पर अधिक निर्भरता पर (Over-Dependence on Bank Loans) चिंता व्यक्त की (Expressed Concern) । आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को एनबीएफसी द्वारा अपने ऋण परिचालन के वित्तपोषण के लिए बैंकों से लिए जा रहे ऋण पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह सिस्‍टम में एक “जोखिम” के रूप में उभरा है। ”


एफआईबीएसी 2023 सम्मेलन को संबोधित करते हुए, दास ने कहा कि एनबीएफसी को अन्य स्रोतों से धन जुटाने और उच्च “इंटरकनेक्टेडनेस” के कारण जोखिम को कम करने के लिए बैंकों पर अपनी निर्भरता कम करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कई ऋणदाता अपने निर्णय लेने के लिए एल्गोरिदम पर बहुत अधिक निर्भर हैं और निवेश निर्णय लेने से पहले डेटा का अधिक सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने की आवश्यकता है।

आरबीआई गवर्नर ने इस तथ्य को भी रेखांकित किया कि माइक्रोफाइनेंस के मामले में ऋणदाताओं द्वारा बहुत अधिक ब्याज दरें ली जा रही हैं और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए अधिक पारदर्शिता लाने की आवश्यकता है और ब्याज की “सूखी” दरों से बचने की जरूरत है। साथ ही, दास ने कहा कि सभी व्यावसायिक और वित्तीय संस्थाओं को विकास सुनिश्चित करने के लिए नए अवसरों का लाभ उठाने और क्षमताओं का विस्तार करने, मानव संसाधनों को कौशल देने और नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए निवेश की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “देश में संभावनाएं नई ऊंचाई पर हैं और इसे भारत का क्षण बनाने का समय आ गया है।”

Share:

Next Post

इजरायल-हमास युद्ध पर PM मोदी ने दिया बड़ा बयान, कहा- ये सुनिश्चित करना जरूरी है की...

Wed Nov 22 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने G20 नेताओं की वर्चुअल समिट (G20 Leaders’ Virtual Summit) की अध्यक्षता करते हुए आतंकवाद पर चिंता जताई (Expressed Concern Over Terrorism). पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आतंकवाद हम सभी को अस्वीकार्य है. नागरिकों की मौत (Civilian Deaths) कहीं भी हो वो निंदनीय है. […]