व्‍यापार

RBL बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न

नई दिल्ली: मुंबई बेस्ड प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बदलाव किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. नई दरें 1 नवंबर, 2022 से लागू हो गई हैं.

बदलाव के बाद वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा फायदा होगा क्योंकि वे इन एफडी पर 0.5-0.75% के बीच अतिरिक्त दर अर्जित कर सकते हैं. नई दरें जनरल कैटेगरी के लिए 3.25% से 7.25% तक हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए दरें 3.75% से लेकर 7.75% तक हैं.

आरबीएल बैंक की नई एफडी दरें (जनरल कैटेगरी)
आरबीएल बैंक 725 दिनों के टेन्योर पर 7.25 फीसदी की उच्चतम दर की पेशकश कर रहा है जबकि 453 दिन से लेकर 724 दिन और 726 दिन से 24 महीने से कम के टेन्योर के लिए यह दर 7 फीसदी है. 24 महीने से 36 महीने से कम के लिए दर 6.75 फीसदी है, जबकि 36 महीने से 60 महीने 1 दिन के लिए दर 6.55 फीसदी है.

टैक्स सेविंग FD (60 महीने) की ब्याज दर 6.55 फीसदी है. आरबीएल बैंक 365 से 452 दिनों (12 महीने से 15 महीने से कम) के टेन्योर पर 6.50 फीसदी और 60 महीने 2 दिन से 240 महीने के टेन्योर पर 5.75 फीसदी प्रदान करता है. इसके अलावा बैंक 7 दिनों से 364 दिनों के टेन्योर पर 3.25 फीसदी से 5.25 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.


रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.9 फीसदी की, 3 साल के उच्चस्तर पर
हाल ही में आरबीआई ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दी थी. यह इसका 3 साल का उच्चस्तर है. खुदरा महंगाई को काबू में लाने और विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में आक्रामक वृद्धि से उत्पन्न दबाव से निपटने के लिए आरबीआई ने यह कदम उठाया है. इससे पहले, मई में 0.40 फीसदी वृद्धि के बाद जून और अगस्त में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि की गई थी. कुल मिलाकर मई से अब तक आरबीआई रेपो रेट में 1.90 फीसदी की वृद्धि कर चुका है.

फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
उल्लेखनीय है कि हाल ही में आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक, सीएसबी बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

Share:

Next Post

इजरायल में नेतन्याहू की बतौर PM वापसी के आसार, 88.6% मतपत्रों की गिनती पूरी

Thu Nov 3 , 2022
यरुशलम: इजराइल के आम चुनाव में करीब 90 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती के साथ, अनुभवी राजनेता बेंजामिन नेतन्याहू दोबारा से प्रधानमंत्री बनने की ओर बढ़ रहे हैं. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. दरअसल, इजराइल की संसद में 120 सीटें हैं. नेतन्याहू की लिकुड पार्टी और उसके सहयोगियों के इनमें से 65 सीटें जीतने […]