बड़ी खबर

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव से छिटपुट हिंसा के बीच 696 बूथों पर दोबारा मतदान


कोलकाता । पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव से (In West Bengal Panchayat Elections) 19 जिलों के 696 बूथों पर (On 696 Booths of 19 Districts) सोमवार को (On Monday) छिटपुट हिंसा के बीच (Amid Sporadic Violence) दोबारा मतदान (Re-polling) चल रहा है (Is Going on) । जिन बूथों पर मतदान चल रहा था, उनके भीतर और बाहर दोनों जगह पर्याप्त केंद्रीय सशस्त्र बल मौजूद हैं।



कई पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मतदाताओं के पास उनके आवास पर जाते और उन्हें मतदान केंद्रों तक ले जाने की पेशकश करते देखा गया। हालांकि रविवार देर रात, पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (डब्ल्यूबीएसईसी) ने एक अधिसूचना जारी कर दावा किया था कि सोमवार सुबह 697 बूथों के लिए नए सिरे से मतदान होगा, लेकिन, पता चला कि एक संख्या कम कर दी गई है। सोमवार सुबह से जिन बूथों पर पुनःमतदान चल रहा है, उनमें सबसे ज्यादा संख्या मुर्शिदाबाद में है, उसके बाद मालदा और नदिया में है।

हावड़ा जिले के डोमजूर में उस स्ट्रांग रूम को तोड़ने की कथित कोशिशों को लेकर तनाव बढ़ गया, जहां मतपेटियां रखी गई थीं। तनाव बढ़ने पर पुलिस की एक टुकड़ी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। सीपीआई (एम) के राज्य सचिवालय सदस्य कल्लोल मजूमदार के अनुसार, स्ट्रांग रूम की पिछली दीवार को तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों ने तोड़ दिया है। उन्होंने कहा, “पूर्वी मिदनापुर जिले के खेजुरी से हिंसा की खबरें आई थीं, जहां तीन मतपेटियां बगल के तालाब में फेंक दी गईं। सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता रविवार रात से ही इलाके में बम फेंक रहे हैं। वहां केंद्रीय बल के जवान दिखाई नहीं दे रहे हैं।” हालांकि, तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने आरोपों से इनकार किया है।

Share:

Next Post

देश के उत्तरी राज्यों में भारी बारिश से जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात - 50 से ज्यादा लोगों की मौत

Mon Jul 10 , 2023
नई दिल्ली । देश के उत्तरी राज्यों (Northern States of the Country) दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान में (In Delhi, UP, Punjab, Haryana, Himachal and Rajasthan) भारी बारिश से (Due to Heavy Rains) जगह-जगह (Place to Place) बाढ़ जैसे हालात (Flood-like Situation) । भारी बारिश की वजह से अलग-अलग राज्यों में अब तक […]