टेक्‍नोलॉजी

Realme C25s फोन भारत में जल्‍द होगा लॉन्‍च, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में Realme C25 को भारत में लॉन्च किया है और अब खबर है कि Realme C25s की लॉन्चिंग भी जल्द होने वाली है। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Realme C25s को अगले महीने भारत में दो स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा। बता दें कि रियलमी ने Realme C25s को पहले ही मलेशिया में लॉन्च कर दिया है।

Realme C25s को भारत में अगले महीने दो वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है जिनमें एक वेरियंट 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वाला होगा। फोन की डिजाइन Realme C25 जैसी ही होगी। इसके अलावा फोन को वॉटर ब्लू और वॉटर ग्रे कलर में मलेशिया में पेश किया गया है।



Realme C25s की फीचर्स
Realme C25s में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। बता दें कि Realme C25 में मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर है। इसमें तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ PDAF और 5x डिजिटल जूम मिलेगा। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Realme C25s की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसमें 6000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Share:

Next Post

फ्रांस के थाने पर हमला करने वाले इस्लामिक कट्टरपंथी को पुलिस ने मार गिराया

Sat May 29 , 2021
पेरिस । फ्रांस (France) के एक थाने में घुसकर हमला करने वाले इस्लामिक कट्टरपंथी को पुलिस ने मार गिराया। हमलावर ने धारदार चाकू से पुलिस पर हमला किया, फिर उसने गोली भी चलाई थी। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।हमलावर पुलिस की निगरानी सूची में आतंकवाद का खतरा पैदा करने वालों में शामिल था। […]