टेक्‍नोलॉजी

Realme ला रही दुनिया का सबसे फास्ट चार्जिंग वाली टेक्नोलॉजी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्‍द ही बाजार में दुनिया का सबसे फास्‍ट स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी लाने जा रही है जो सिर्फ 8 मिनट में स्मार्टफोन को चार्जिंग कर देगा। कुल मिलाकर इस तकनीक की मदद से पलक झपकते ही आपका (Realme Upcoming Smartphone) स्मार्टफोन चार्ज हो जाएगा।
कंपनी के अनुसार रियलमी 28 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 में फॉस्टेस्ट स्मार्टफोन चार्जिंग पेश करेगी। साथ ही इसी इवेंट में कंपनी Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन भी लाएगी।


रियलमी, 125W फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी लाने वाले शुरुआती ब्रांड्स में से है। हालांकि, कंपनी ने अभी अपनी नई स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। रियलमी का कहना है कि यह दुनिया की सबसे तेज स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी। तो क्या यह स्मार्टफोन्स को 8 मिनट से भी कम में फुल चार्ज कर देगी? क्योंकि शाओमी (Xiaomi) ने जो अपनी 200W चार्जिंग टेक्नोलॉजी शोकेस की थी, उसमें 4,000 mAh की बैटरी 8 मिनट में फुल चार्ज होने की बात है।

बता दें कि गिज्मोचाइना ने रियलमी के एक चार्जर की फोटो पब्लिश की है। यह चार्जर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है। यह चार्जर व्हाइट कलर पेंट जॉब में है। पावर रेटिंग्स से पता लगता है कि Realme का यह चार्जर 200W आउटपुट के साथ आएगा। इससे संकेत मिलता है कि रियलमी की दुनिया की सबसे तेज स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी 200W आउटपुट के साथ आ सकती है। चार्जर पर दिए गए टेक्स्ट से कंफर्म होता है कि यह USB पावर डिलीवरी के साथ आएगा। रियलमी के मौजूदा सबसे तेज चार्जिंग सॉल्यूशंस 125W पर बेस्ड हैं।
वहीं वर्ल्ड फॉस्टेस्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के अलावा रियलमी इसी इवेंट में फ्लैगशिप GT 2 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच LTPO ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। रियलमी का यह फ्लैगशिप फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। फोन के बैक में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।

Share:

Next Post

पूर्वी एशियाई देशों का प्रवेश द्वार होगा मणिपुर : प्रधानमंत्री मोदी

Tue Feb 22 , 2022
इंफाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि मणिपुर (Manipur) पूर्वी एशियाई देशों (East Asian Counties) का प्रवेश द्वार होगा (Will be Gateway), जिसके लिए पूर्वोत्तर राज्य (Northeastern State) में रेलवे कनेक्टिविटी (Railway Connectivity) का विस्तार किया जा रहा है (Is being Expanded) । प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और […]