टेक्‍नोलॉजी

Realme ने भारत में लॉन्‍च किया नया सस्‍ता स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

नई दिल्ली । टेक कंपनी रियलमी इंडिया (realme india) ने अपने नए एंट्री लेवल फोन Realme C30 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme C30 के साथ अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन है। इसके अलावा Realme C30 को लेकर दावा है कि अपनी सेगमेंट में यह सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। Realme C30 का वजन 182 ग्राम है। अन्य फीचर्स की बात करें तो realme C30 में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 45 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है।



Realme C30 की कीमत
Realme C30 के 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये है, वहीं 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपये है। फोन को लेक ब्लू, बंबू ग्रीन और डेनिम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली सेल 27 जून को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के अलावा तमाम स्टोर से होगी।

Realme C30 की स्पेसिफिकेशन
Realme C30 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है। कैमरे की बात करें तो Unisoc T612 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट है।

Share:

Next Post

OPPO जल्‍द लेकर आ रहा स्टाइलिश डिजाइन वाला ये स्‍मार्टफोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Tue Jun 21 , 2022
नई दिल्‍ली। OPPO ने चीन में पिछले साल की शुरुआत में OPPO Find X3 और Find X3 Pro की घोषणा की थी, फिर साल के आखिर में Find X3 Pro Photographer Edition का अनावरण किया. ऐसा लग रहा है कि इस साल भी कंपनी ऐसी ही स्ट्रेटेजी अपनाने वाली है. विश्वसनीय टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन […]