टेक्‍नोलॉजी देश व्‍यापार

50MP कैमरा के साथ Realme का सबसे सस्ता 5G फोन लांच

नई दिल्ली (New Delhi)। रियलमी (Realme) ने अपना सबसे सस्ता 5G फोन (Cheapest 5G phone.) भारत में लॉन्च (Launch in India) कर दिया है. कंपनी ने Realme C65 5G को भारत में लॉन्च (Launch in India) कर दिया है, जो ब्रांड की अफोर्डेबल C-सीरीज का हिस्सा है. Realme C65 5G में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है. फोन 50MP के मेन रियर कैमरा के साथ आता है।

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. अगर आप एक सस्ता 5G फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये डिवाइस आपकी विश लिस्ट में शामिल हो सकता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स।


Realme C65 5G की कीमत और सेल
रियलमी ने इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया था. Realme C65 5G का सबसे सस्ता वेरिएंट 10,499 रुपये की कीमत पर आता है. ये कीमत फोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,499 रुपये है।

Realme C65 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 12,499 रुपये में लॉन्च किया है. रियलमी 4GB RAM वेरिएंट्स पर 500 रुपये का डिस्काउंट और 6GB RAM वेरिएंट पर 1000 रुपये डिस्काउंट दे रहा है. ये फोन फेदर ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर में आता है।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Realme C65 5G में 6.67-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर दिया गया है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

फीचर्स, जनिए डिटेल्स
ऑप्टिक्स की बात करें, तो स्मार्टफोन 50MP के मेन लेंस और 2MP के सेकेंडरी लेंस के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन को पवार देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।

हैंडसेट साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसमें 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है. फोन डुअल सिम सपोर्ट, एयर गेस्चर, डायनैमिक बटन, मिनी कैप्सूल और दूसरे फीचर्स के साथ आता है।

Share:

Next Post

US: बुढ़ापा छिपाने के लिए कराए फेशियल से 3 महिलाएं हुईं HIV संक्रमित

Sun Apr 28 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। आजकल लंबे समय तक युवा दिखने (Looking younger for longer) के लिए लोग कॉस्मेटिक सर्जरी और इंजेक्शन (Cosmetic surgery and injections.) का सहारा ले रहे हैं. चेहरे पर इंजेक्शन (injections) के जरिए त्वचा को खूबसूरत और जवां रखने के लिए ‘वैम्पायर फेशियल’ (‘Vampire Facial’) भी चलन में है. इस फेशियल से […]