टेक्‍नोलॉजी

Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 फोन भारत में लॉन्‍च, जानें किन खूबियों से है लैस

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्‍ट Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Realme ने इन दोनों ही फोन के साथ वर्चुअल इवेंट में Realme Buds Q2 और Realme Smart TV Full-HD 32 को भी लॉन्च किया है। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जबकि Realme Narzo 30 फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से। दोनों ही फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा, इनमें 5,000 एमएएच की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

Realme Narzo 30 5Gऔर Realme Narzo 30 फोन कीमत व उपलब्‍धता
Realme Narzo 30 5G की कीमत भारत में 15,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, दूसरी ओर Realme Narzo 30 फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। इस फोन में आपको एक 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भी मिलता है, जिसकी कीमत 14,499 रुपये है। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी और रियलमी नार्ज़ो 30 दोनों ही फोन दो कलर ऑप्शन में आते हैं, वो है रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर।

Realme Narzo 30 5G की पहली सेल 30 जून को होगी, और पहले दिन यह फोन 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 15,499 रुपये में लिस्ट होगा। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी नार्ज़ो 30 फोन की सेल 29 जून से शुरू होगी, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फोन 500 रुपये की छूट के साथ 11,999 रुपये में खरीद क लिए उपलब्ध होगा। दोनों ही फोन खरीद के लिए Flipkart और Realme.com वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और इन्हें ऑफलाइन माध्यम से भी खरीदा जा सकेगा।



Realme Narzo 30 5G फोन फीचर्स
Realme Narzo 30 5G फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) रियलमी नार्ज़ो 30 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 600 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 GB रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 30 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में साइड में माउंट किया गया फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा, फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 114 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक और 16 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है। फोन का डायमेंशन 162.5 x 74.8 x 8.5mm और भार 185 ग्राम है।

Realme Narzo 30 फोन फीचर्स
Realme Narzo 30 फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 405ppi पिक्सल डेंसिटी और अधिकतम 580 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए भी बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 30 के कैमरे 5जी वेरिएंट के समान है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है, वहीं 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा मिलेगा।

फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ आपको 30वॉट डार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, जीपीए, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर और जायरो सेंसर शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 162.3×75.4×9.4mm और भार 192 ग्राम है।

Share:

Next Post

यात्रियों से भरी Bus के उड़ जाते चीथड़े

Thu Jun 24 , 2021
खितौला रेलवे फाटक पर फसी बस, लोगों ने भागकर बचायी जान जबलपुर। खितौला रेलवे फाटक में बीते दिवस भयंकर हादसा होते-होते बच गया, यदि ईश्वर की कृपा और टे्रन चालक की सूझबूझ न होती तो दर्जनों लोगों के बस समेत चीथड़े उड़ जाते। दरअसल बीते दिवस गुरुवार की दोपहर खितौला रेलवे फाटक पर टे्रन आने […]