टेक्‍नोलॉजी

5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Realme का नया स्‍मार्टफोन, देखें कितनी है कीमत


नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Realme ने अपने नए किफायती फोन Realme C33 2023 edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 2022 वाले मॉडल के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया गया है। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। फोन के साथ ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 प्रोसेसर और 64 जीबी स्टोरेज को पैक किया गया है। फोन के साथ 5,000mAh बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन (Price and Specifications) के बारे में…

Realme C33 2023 edition की कीमत
Realme C33 2023 एडिशन को एक्वा ब्लू, नाइट सी और सैंडी गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। फोन को रियलमी स्टोर से खरीदा जा सकता है। बता दें कि भारत में पिछले साल लॉन्च हुए Realme C33 के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये, जबकि 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई थी।


Realme C33 2023 edition की स्पेसिफिकेशन
रियलमी सी33 2023 एडिशन को डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई एस एडिशन के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट और 88.7 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।

रियलमी का लेटेस्ट सी-सीरीज स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर यूनीएसओसी टी612 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें माली जी57 जीपीयू मिलता है। Realme C33 2023 में 4 जीबी की LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।

Realme C33 2023 edition का कैमरा
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और AI सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है, जो वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले में मिलता है।

Realme C33 2023 edition की बैटरी
Realme C33 2023 edition स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है। फोन एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में अन्य कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, Glonass और Galileo का सपोर्ट मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

Share:

Next Post

एक अनोखे विवाह समारोह में एक महिला भगवान कृष्ण के साथ परिणय सूत्र में बंध गई

Tue Mar 14 , 2023
औरैया (उत्तर प्रदेश) । एक अनोखे विवाह समारोह में (In A Unique Marriage Ceremony) औरैया जिले में (In Auraiya District) एक महिला (A Woman) भगवान कृष्ण के साथ (With Lord Krishna) परिणय सूत्र में बंध गई (Tied the Knot) । सेवानिवृत्त शिक्षक रंजीत सिंह सोलंकी की बेटी 30 वर्षीया रक्षा ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी […]