टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में धूम मचाने इस दिन आ रहा Realme का तगड़ा स्‍मार्टफोन, मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्‍ली। चाइनीज टेक ब्रांड Realme, 09 नवंबर, 2022 को अपने नेक्स्ट जेनरेशन Realme 10 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने जा रहा है. आपको बता दें कि कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले कुछ विशिष्टताओं और विशेषताओं की पुष्टि की है. आपको बता दें कि Realme 10 4G स्मार्टफोन होने वाला है जो AMOLED डिस्प्ले से लेकर 50MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा.

अगर बात करें कीमत की तो कंपनी वैसे भी ग्राहकों (customers) की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ज्यादा महंगे फोन लांच नहीं करती है और इस फोन की कीमत भी काफी कम रहने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे ₹15000 से ₹20000 कीमत में लॉन्च कर सकती है हालांकि फाइनल प्राइस लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएंगे ऐसे में हम सिर्फ उम्मीद ही लगा सकते हैं.


रियलमी 10 स्मार्टफोन में यूजर्स को काफी सारी खासियतें देखने को मिलने वाली है जिनमें अगर बात की जाए वेरिएंट की तो इसमें 4जीबी+128GB के साथ ही 8GB+128GB और 8GB+256gb स्टोरेज ऑप्शन ग्राहकों के लिए शामिल किए जाएंगे. इतना ही नहीं ग्राहकों को स्मार्ट फोन में एक तगड़ा अमोलेड डिस्पले (amoled display) दिया जाएगा जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज रहेगा जिससे यूजर्स को एक सुपर स्मूद एक्सपीरियंस हासिल होगा. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी साथ ही साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. बैटरी को चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन के साथ 33 वाट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर किया जाएगा.

कुल मिलाकर यह स्मार्टफोन किफायती रेंज में एक धमाकेदार ऑफर रहने वाला है ऐसे में आपको महंगा स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको किफायती कीमत में ही अच्छे खासे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. स्मार्टफोन काफी स्टाइलिश रहने वाला है ऐसे में आपको डिजाइन से जुड़ी हुई कोई समस्या पेश नहीं आएगी.

Share:

Next Post

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, 10 नवंबर को होगी सुनवाई

Fri Nov 4 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके प्रदूषण के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है। कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार भी कर लिया है। आवेदन में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण घटाने के तरीकों पर निर्देश देने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के […]