व्‍यापार

Share Market: रिकॉर्ड तोड़ उछाल जारी, सेंसेक्स पहली बार 57 हजार के पार, निफ्टी में भी उछाल

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) आज यानी मंगलवार सुबह रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले. BSE सेंसेक्स आज 106 अंकों की उछाल के साथ 56,995.15 पर खुला. सुबह 9.24 बजे के आसपास सेंसेक्स 235 अंकों की उछाल के साथ 57,124.78 तक पहुंच गया जो अब तक का इसका रिकॉर्ड स्तर है. हालांकि बाद में बाजार लाल निशान में चला गया. बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 16 अंक की तेजी के साथ 16,947.50 पर खुला. सुबह निफ्टी 64 अंक की उछाल के साथ 16,995.55 तक पहुंच गया. आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई. एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी तेजी दिख रही है. IT शेयरों में जोरदार हलचल देखने को मिल रही है. अगस्त में 13 परसेंट के उछाल के साथ निफ्टी IT इंडेक्स ने नया शिखर बनाया है. TCS, HCL TECH, L&T INFOTECH और COFORGE के शेयर ALL TIME HIGH पर पहुंचे हैं.


अमेरिकी बाजार से अच्छे संकेत, देश में कोरोना केसेज में कमी और वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी, अगस्त में ऑटो बिक्री के आंकड़े सुधरने के संकेत, जीडीपी में रिकॉर्ड बढ़त की उम्मीद आदि से शेयर बाजार का सेंटिमेंट सुधरा है. आज शाम को सरकार जीडीपी के आंकड़े जारी करेगी. एसबीआई की इकोरैप रिसर्च रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी 18.5 फीसदी की दर से बढ़ सकती है.

वहीं RBI ने अप्रैल-जून 2021 तिमाही के लिए 21.4 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया है. भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को गुलजार रहे. BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया. बीएसई सेंसेक्स 205 अंकों की तेजी के साथ 56,329.2 पर खुला और दोपहर 3.18 बजे के आसपास सेंसेक्स 834 अंकों की उछाल के साथ 56,958.27 पर पहुंच गया.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 765.04 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 56,889.76 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 70 अंक की तेजी के साथ 16,775.85 पर खुला और और दोपहर 3.18 बजे के आसपास 245 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई स्तर 16,951.50 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 225.85 अंकों की तेजी के साथ 16,931.05 पर बंद हुआ.

Share:

Next Post

UNICEF बोला-अफगानिस्तान के बच्चों को मानवीय सहायता की जरूरत

Tue Aug 31 , 2021
न्यूयार्क।। अफगानिस्तान(Afghanistan) में UNICEF के प्रतिनिधि हर्वे लुडोविक डे लिस (Herve Ludovic De Lys) ने बताया है कि ये बच्चे अपने मूल अधिकारों से वंचित है। इन्हें स्वस्थ और सुरक्षित बचपन नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा,’इस संकट के लिए सबसे कम जिम्मेदार बच्चे हैं और इन्हें ही सबसे अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। […]