विदेश

UNICEF बोला-अफगानिस्तान के बच्चों को मानवीय सहायता की जरूरत

न्यूयार्क।। अफगानिस्तान(Afghanistan) में UNICEF के प्रतिनिधि हर्वे लुडोविक डे लिस (Herve Ludovic De Lys) ने बताया है कि ये बच्चे अपने मूल अधिकारों से वंचित है। इन्हें स्वस्थ और सुरक्षित बचपन नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा,’इस संकट के लिए सबसे कम जिम्मेदार बच्चे हैं और इन्हें ही सबसे अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। काबुल में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले में अनेकों बच्चों की मौत हो गई और कई जख्मी हैं।’ उन्होंने बताया कि बच्चे ऐसी जगहों पर रहने को मजबूर हैं जहां सूख के कारण पानी तक नहीं है।



प्रतिनिधि ने आगे बताया, ‘इन मासूमों को जिंदगी बचाने वाली पोलियो समेत कई बीमारियों से जूझने के लिए वैक्सीन तक नहीं मिल पा रहा। अनेकों बच्चे कुपोषण के शिकार हैं।’ सोमवार सुबह संयुक्त राष्ट्र से मेडिकल दवाओं की खेप अफगानिस्तान पहुंची। तालिबान के कब्जे के बाद यह UN शिपमेंट की पहली खेप है।

Share:

Next Post

पश्चिम रेलवे ने अपने ओलम्पियनों का किया अभिनन्दन

Tue Aug 31 , 2021
पश्चिम रेलवे के सभी चार ओलम्पियन राजपत्रित रैंक में पदोन्नत मुंबई। पश्चिम रेलवे (Western Railway) के महाप्रबंधक और पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन (Western Railway Sports Association) के संरक्षक आलोक कंसल (Patron Alok Kansal) ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले पश्चिम रेलवे के खिलाड़ियों क्रमशः सुश्री नवनीत कौर, […]