खेल

टैमी ब्यूमोंट के नाम नया रिकॉर्ड, द हंड्रेड लीग में शतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं

नई दिल्‍ली (New Dehli)। इंग्लैंड (England) की महिला क्रिकेटर (cricketer) टैमी ब्यूमोंट ने इतिहास (History) रच दिया है। वह द हंड्रेड लीग (the hundred league) में शतक जड़ने वालीं पहली महिला (Woman) खिलाड़ी (player) बन गई हैं। उन्होंने महज 52 गेंदों में शतकीय पारी खेली और कमाल कर दिखाया।


इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। मेंस की तरह वुमेंस क्रिकेट में भी इस लीग का बोलबाला है और वुमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली बार किसी बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेली है। इंग्लैंड की ही बल्लेबाज ने कमाल कर नया इतिहास रचा है। टैमी ब्यूमोंट ने शतक जड़कर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। महज 52 गेंदों में उन्होंने अपनी टीम के लिए शतक जड़ दिया और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने का काम किया।

वेल्श फायर और ट्रेंट रॉकेट्स वुमेन टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में टैमी ब्यूमोंट ने वेल्श फायर के लिए 61 गेंदों में 20 चौके और 2 छक्कों की मदद से 118 रनों की पारी खेली। इस दौरान टैमी ब्यूमोंट का स्ट्राइक रेट 193.44 का था। खास बात ये थी कि उन्होंने छक्कों में नहीं, बल्कि चौकों में डील किया और इतनी विशाल पारी खेलने के लिए आपको तमाम छक्के लगाने होते हैं, लेकिन टैमी ब्यूमोंट ने अपनी क्लास दिखाई।

जब 15 अगस्त पर तोड़ा एमएस धोनी ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल, कहा था- मुझे 1929 hrs से रिटायर समझा जाए
इस मैच में वेल्श फायर ने 41 रनों के अंतर से जीता। टैमी ब्यूमोंट द हंड्रेड वुमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में शतक जड़ने वालीं पहली क्रिकेटर हैं। इतना ही नहीं, वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुकी हैं, जबकि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 150 प्लस रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टैमी ब्यूमोंट ने शतकीय पारी खेली और अब उन्होंने द हंड्रेड लीग में शतक जड़कर नया मुकाम हासिल किया है।

Share:

Next Post

अंतरिक्ष से लेकर पर्यटन तक, दुनिया में जमी भारत की धाक, मजबूत हुआ राष्ट्र

Tue Aug 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) की वर्षगांठ मना रहा है। अंतरिक्ष (Space), तकनीक, सेना और पर्यटन (tourism) जैसे क्षेत्रों में हमारे काम और उपलब्धियां (achievements) न केवल घरेलू, बल्कि वैश्विक (global scale) स्तर पर भी उपयोगी (useful) साबित हो रही हैं। इनसे दुनिया में भारत (India) की छवि मजबूत […]