बड़ी खबर व्‍यापार

रिलायंस जियो का मुनाफा चौथी तिमाही में 24 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) की इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। रिलायंस जियो का 31 मार्च को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर (Profit up 24 percent in fourth quarter) 4,173 करोड़ रुपये (Rs 4,173 crore) रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी शुक्रवार को दी।


रिलायंस जियो के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,173 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 3,360 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की एक एकल आधार पर परिचालन आय 20 फीसदी बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17,358 करोड़ रुपये थी।

नियामकीय फाइलिंग के मुताबिक 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में जियो का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 23 फीसदी बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 12,071 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 में करीब 10.3 फीसदी बढ़कर 77,356 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो एक साल पहले 70,127 करोड़ रुपये था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रिलायंस का चौथी तिमाही में मुनाफा 22.5 फीसदी बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये

Sat May 7 , 2022
-100 अरब डॉलर सालाना आय वाली पहली भारतीय कंपनी बनी आरआईएल नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) ने चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। आरआईएल का 31 मार्च को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 22.5 फीसदी बढ़कर […]