बड़ी खबर व्‍यापार

रिलायंस का चौथी तिमाही में मुनाफा 22.5 फीसदी बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये

-100 अरब डॉलर सालाना आय वाली पहली भारतीय कंपनी बनी आरआईएल

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) ने चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। आरआईएल का 31 मार्च को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 22.5 फीसदी बढ़कर (Profit up 22.5% year-on-year in the fourth quarter) 16,203 करोड़ रुपये (Rs 16,203 crore) पर पहुंच गया, जबकि सालाना आय 100 अरब डॉलर को पार कर गया है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।


रिलायंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 22.5 फीसदी बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी का वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13,227 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान आरआईएल का शुद्ध लाभ बढ़कर 60,705 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आरआईएल ने नियामकीय फाइलिंग में बताया कि तेल शोधन मार्जिन में मजबूती, दूरसंचार और डिजिटल सेवाओं में निरंतर वृद्धि और खुदरा कारोबार में मजबूत गति से कंपनी का लाभ बढ़ा है। तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय भी बढ़कर 7.92 लाख करोड़ रुपये (102 अरब डॉलर) हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय बढ़ने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डॉलर सालाना आय वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 34 नये मामले, 11 दिन से कोई मौत नहीं

Sat May 7 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 34 नये मामले (34 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 37 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 634 हो गई है। राहत की बात […]