विदेश

राहत की खबरः मार्च अंत से Corona के नये मामलों में लगातार गिरावट जारीः WHO

बर्लिन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) (World Health Organization -WHO) की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में कोविड-19 (Covid19) के नए मामलों में पिछले सप्ताह लगभग एक चौथाई की कमी दर्ज की गई। मार्च के अंत से मामलों में लगातार गिरावट जारी है।


जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में बताया कि 11 से 17 अप्रैल के बीच करीब 55.9 लाख मामले सामने आए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 24 प्रतिशत कम है. मौत के 18,215 मामले सामने आए, जिनमें भी 21 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है।

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि पिछले सप्ताह दक्षिण कोरिया में सर्वाधिक 9,72,000 से अधिक मामले सामने आए. इसके बाद, फ्रांस में 8,27,000 से अधिक और जर्मनी 7,69,000 से अधिक मामले सामने आए. संक्रमण से मौत के सर्वाधिक 3,076 मामले अमेरिका में सामने आए. इसके बाद, रूस में 1,784 और दक्षिण कोरिया में मौत के 1,671 मामले सामने आए. रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर अब तक कोविड-19 के 50.2 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और संक्रमण से करीब 62 लाख लोगों की मौत हुई है.

Share:

Next Post

गर्मियों में नहाते समय करें बाथ साल्ट का इस्तेमाल

Fri Apr 22 , 2022
  गर्मी के मौसम (Summer Weather) में शरीर (Body) को ठंडा (Cool) रखने का सबसे आसान तरीका है बाथिंग (Bathing)  यही कारण है कि कई लोग गर्मी से राहत पाने के लिए दिन में कई बार नहाना पसंद करते हैं. ऐसे में एक लम्बी बाथ लेने से न सिर्फ आप तरोताजा महसूस करने लगते हैं […]