उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

हनुमानजी की महाआरती कर मंदिरों के संरक्षण का संकल्प दोहराया

उज्जैन। गऊघाट स्थित त्रिकाल हनुमान मंदिर पर पुजारी महासंघ द्वारा महाआरती की गई साथ ही इसमें शामिल संगठनों ने सरकार ने हिंदू मंदिरों के संरक्षण की मांग करते हुए संकल्प को दोहराया। पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने बताया कि पुजारी महासंघ का लक्ष्य पूरे नगर और देश के मंदिरों को संरक्षित करना है। पुजारियों का संगठन पूरे देश में होना चाहिये जिससे हिंदू समाज के मंदिरों की पवित्रता, परंपराएं और जो भी वहां की पूजा पद्धति है वह स्थापित रहे, क्योंकि हिंदू समाज में ही सरकारीकरण किया जाता है, सरकारीकरण के कारण वहां की परंपराएं, पवित्रताएं नष्ट, भ्रष्ट होती हैं। महाआरती में मुख्य पुजारी महेश बैरागी, बबलू बैरागी, संतोष सोनीया, मोहनलाल कुमावत, स्वामी नारायण स्वामी, जितेंद्र महाराज, महेंद्रसिंह बैस, अर्पित पुजारी, राजू बैरागी, जीतू पंडित आदि मौजूद रहे।

Share:

Next Post

4 दिन पहले महिला के साथ हुई थी लूट, प्रकरण कल दर्ज हुआ

Sun Feb 27 , 2022
पीडि़ता के पुत्र ने बताया कि थाने के चक्कर काट-काटकर परेशान हो गया जब हुई सुनवाई उज्जैन। शांतिनगर निवासी महिला 22 फरवरी को हनुमान नाका क्षेत्र के मेडिकल पर दवा लेने आई थी और जब वह वापस लौट रही थी, इस दौरान कुछ बदमाशों ने उसे बेहोश कर दिया और उसके कान के टॉप्स और […]