बड़ी खबर

देवघर रोपवे हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त-सुरक्षित निकाले गये 46 लोग


देवघर/ रांची । देवघर (Deoghar) के त्रिकुट पर्वत पर (On Trikuta Mountain) रोपवे हादसे (Ropeway Accident) के बाद चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर पूरा हो गया (Ends) । वायुसेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और आर्मी (Air Force, NDRF, ITBP and Army) के लगातार 45 घंटे के जोखिम भरे ऑपरेशन के बाद हवा में लटके 46 लोग सुरक्षित निकाले गये (46 People Rescued  Safely) । 46 लोगों की जिंदगियां बचाने वाले ऑपरेशन त्रिकुट चलाने वाले जवानों को पूरा झारखंड सैल्यूट कर रहा है।


इस ऑपरेशन में देवघर के एक दर्जन से ज्यादा युवाओं का भी बेहद अहम रोल रहा। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नीचे गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी। सोमवार को राकेश मंडल नामक एक युवक को जब हेलिकॉप्टर के ऊपर खींचा जा रहा था, तब सेफ्टी बेल्ट टूट जाने के कारण वह डेढ़ हजार फीट नीचे गिर   गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मंगलवार को एक महिला शोभा देवी रस्सी के सहारे जमीन पर उतारे जाने के दौरान गिर पड़ीं। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

मंगलवार को सेना के जवानों ने 36 से लेकर 45 घंटे तक हवा में लटके 14 लोगों का रेस्क्यू किया। सोमवार को 32 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया था। बता दें कि देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रविवार शाम करीब पांच बजे रोपवे का सैप टूट जाने से 24 में से 23 ट्रॉलियों पर सवार कुल 78 लोग पहाड़ी और खाई के बीच हवा में फंस गये थे। इनमें से 28 लोगों को रविवार को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 48 लोग 20 से 26 घंटे तक ट्रॉलियों पर ही लटके रहे। रविवार को एक ट्रॉली के टूटकर नीचे आ जाने से दो लोगों की जान चली गयी।

मंगलवार को 12 बजकर 55 मिनट पर जब वायुसेना के जवानों ने आखिरी ट्रॉली पर सवार एक बुजुर्ग को सुरक्षित तरीके से एयरलिफ्ट किया तो हर किसी ने राहत की सांस ली। जिन 46 लोगों को नई जिंदगी मिली, उनका कहना है कि सेना के जवानों ने देवदूत बनकर उन्हें बचाया है।रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेज हवा और रोपवे के तारों की वजह से भारी परेशानी हुई। इस वजह से सेना के हेलिकॉप्टरों को कई बार ट्रॉली के नजदीक पहुंच कर भी वापस लौटना पड़ा। तमाम परेशानियों और खतरों के बावजूद सेना के जवान निरंतर रेस्क्यू में लगे रहे। कई ट्रॉलियां ऐसी जगहों पर फंसी थीं, जहां आस-पास चट्टानें थीं। खतरा यह था कि ट्रॉलियों के पास पहुंचने के दौरान कहीं इन चट्टानों से न टकरा जाये। कई ट्रॉलियों में फंसे लोगों तक ड्रोन के जरिए बिस्किट-पानी पहुंचाया गया। तमाम परेशानियों के बावजूद सेना के जवान 45 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे लटककर एक-एक ट्रॉली तक पहुंचे और एक-एक व्यक्ति को बाहर निकाला।

Share:

Next Post

Vingajoy ने भारत में लॉन्च किया पुष्पा’ सीरीज का नया नेकबैंड, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

Tue Apr 12 , 2022
नई दिल्ली. इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट निर्माता भारतीय कंपनी विंगेजॉय (Vingajoy) ने अपने प्रीमियम विंगेजॉय सीएल-404 पुष्पा सीरीज वायरलेस नेकबैंड (Vingajoy CL-404 Pushpa Series Wireless Neckband) को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. ये एक नया वायरलेस नेकबैंड है जो यूजर्स को कॉन्फ्रेंस कॉल करने से लेकर गाने सुनने तक, कई सारे कमाल की सुविधाएं देता […]