जीवनशैली बड़ी खबर स्‍वास्‍थ्‍य

Research: देश में शहरीकरण ने 60% बढ़ाई गर्मी, भुवनेश्वर का सबसे ज्यादा योगदान

नई दिल्ली (New Delhi)। शहरीकरण (Urbanization) ने भारतीय शहरों (Indian cities) में गर्मी को 60 फीसदी (Increased heat to 60 percent.) तक बढ़ा दिया है। पूर्वी भारत (Eastern India.) के टियर-2 शहर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। उदाहरण के लिए ओडिशा (Odisha)के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में शहरीकरण ने गर्मी में 90 फीसदी का योगदान दिया है। यह बात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर (Indian Institute of Technology (IIT) Bhubaneswar) के शोधकर्ताओं के अध्ययन में सामने आई है। शोधकर्ता सौम्या सत्यकांत सेठी और वी विनोज के अध्ययन के नतीजे अंतरराष्ट्रीय जर्नल नेचर सिटीज में प्रकाशित हुए हैं।


`शोधकर्ताओं ने पिछले दो दशकों में 141 प्रमुख शहरों में बढ़ते तापमान पर शहरीकरण और स्थानीय जलवायु में आ रहे बदलावों के प्रभावों का अध्ययन किया। इन शहरों में बढ़ते तापमान के रुझानों को जानने के लिए 2003 से 2020 के बीच नासा के उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों की मदद ली है। तापमान के ये आंकड़े भूमि की सतह के पास बढ़ते तापमान के रुझानों को दर्शाते हैं। इनकी मदद से शोधकर्ताओं ने शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते तापमान के रुझानों की तुलना की है। शोधकर्ताओं के अनुसार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते तापमान की वजह क्षेत्रीय तौर पर जलवायु में आ रहे बदलाव हैं, वहीं शहरों में इसके लिए जलवायु परिवर्तन और शहरीकरण दोनों ही जिम्मेदार हैं। यानी शहरों में बढ़ता कंक्रीट और भूमि उपयोग में आता बदलाव अतिरिक्त गर्मी पैदा कर रहा है।

और बढ़ेगा खतरा
अध्ययन में अनुमान व्यक्त किया गया है कि 2050 तक दुनिया की 68 फीसदी आबादी शहरों में रह, रही होगी। तब तक भीषण गर्मी का खतरा और बढ़ जाएगा। सामाजिक उन्नति का संकेत माने जाने के बावजूद तेजी से होते अनियोजित शहरीकरण ने दुनिया के कई हिस्सों में पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। इससे स्वयं इन्सान भी सुरक्षित नहीं हैं।

Share:

Next Post

अदाणी पोर्ट्स पर पहुंचा सबसे बड़ा कंटेनर जहाज, चार फुटबॉल मैदानों के बराबर लंबाई

Mon May 27 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi) ! भारत की सबसे बड़ी बंदरगाह और लॉजिस्टिक्स कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के प्रमुख भारतीय बंदरगाह मुंद्रा पोर्ट पर अब तक के सबसे बड़े कंटेनर जहाज का स्वागत करके एक और रिकॉर्ड बनाया है. जहाज एमएससी अन्ना का 26 मई को आगमन इस बंदरगाह और देश […]