
- जिला योजना समिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश
जबलपुर। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने आम जनता से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्रभारी मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुद्दों का समय सीमा तय कर समाधान निकालना होगा। उप मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन एवं अमृत 2.0 सहित जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के कार्यों की समीक्षा की तथा सिविल डिफेंस प्लान के क्रियान्वयन पर योजना समिति के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की।
शहर की यातायात व्यवस्था, शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुदृढ बनाने, यात्री बसों के शहर के भीतर प्रवेश पर लगे प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराने और यातायात में बाधक अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर भी बैठक में विचार विमर्श हुआ। इस के साथ ही राँझी खेल परिसर का नामकरण पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. ईश्वरदास रोहाणी खेल परिसर के नाम पर करने तथा पनागर जनपद पंचायत के ग्राम खिरियाकला में के शासकीय हाई स्कूल का नाम इस स्कूल के लिये जमीन दान करने वाली राधिका पटेल एवं लक्ष्मी पटेल के नाम करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। उप मुख्यमंत्री ने योजना समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों को शीघ्र अमल में लाने तथा दिये गये निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा के निर्देश भी अधिकारियों को दी। बैठक में शहर के सिविल डिफेंस प्लान पर चर्चा के दौरान सदस्यों द्वारा शहर के विस्तार को देखते हुये अंतरराज्यीय बस स्टैंड के आसपास और शहपुरा में फायर स्टेशन स्थापित करने का सुझाव दिया गया। बैठक में राज्य सभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि, सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, डॉ अभिलाष पांडे, विधायक लखन घनघोरिया, नीरज सिंह, संतोष वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत, सीईओ स्मार्ट सिटी अनुराग सिंह उपस्थित रहे।