इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पटवारी के साथ कांग्रेसियों को सौंपी राजस्थान की जवाबदारी

राजस्थान से जुड़े शहरों के भाजपा नेता करेंगे सीमावर्ती इलाकों में प्रचार, चार दिन और होगी सभा तथा रोड शो
इंदौर।  प्रदेश का चुनाव निपटते ही भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को राजस्थान में प्रचार के लिए भेज दिया गया है। 27 नवंबर को यहां मतदान होना है। भाजपा ने जहां राजस्थान की सीमा से जुड़े नेताओं को वहां प्रचार के लिए भेज दिया है तो पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी अपने साथ विधायक कुणाल चौधरी और महेश परमार को लेकर राजस्थान में डेरा डाले हुए हैं। ये लोग 25 नवंबर तक वहीं रहेंगे और कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।


राजस्थान में एक मिथक है कि यहां एक बार कांग्रेस तो दूसरी बार भाजपा की सरकार रहती है। यही मिथक इस बार टूटे, इसको लेकर कांग्रेस ने जोरदार तैयारियां की हैं और प्रदेश के नेताओं को भी अलग-अलग जिलों में प्रचार के लिए भेजा है। पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी को राजस्थान के कुछ जिलों की जवाबदारी सौंपी गई है। कल उन्होंने राजस्थान सरकार के खेलमंत्री अशोक चांदना की विधानसभा हिंडोली में नुक्कड़ सभाएं लीं। उन्होंने किसानों की केंद्र सरकार से संबंधित समस्याओं को लोगों के बीच रखा। उनके साथ कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी और महेश परमार भी हैं। कल पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा बरार के साथ भी उन्होंने सभाओं को संबोधित किया। इसके साथ ही राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों के भाजपा नेताओं को भी वहां की जवाबदारी सौंपी गई है, जो चुनाव प्रचार समाप्त होने तक वहीं रहेंगे। इंदौर के नेताओं को फिलहाल कोई जवाबदारी नहीं मिली है।

कई प्रत्याशी आराम के मूड में तो कई लगा रहे जीत के गणित
शहर के कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी अभी अपने-अपने हिसाब से जीत का गणित तय करने में लगे हैं। बूथों और क्षेत्रों के हिसाब से डले वोटों से जीत का हिसाब-किताब लगाया जा रहा है। कई प्रत्याशी रोज अपने चुनाव कार्यालय पहुंच रहे हैं, जहां कार्यकर्ताओं के साथ समय बिता रहे हैं। वैसे चुनाव निपटते ही अधिकांश प्रत्याशी देव दर्शन को निकल जाते थे, लेकिन इस बार मतगणना में समय होने के कारण शहर में ही रुके हुए हैं।

Share:

Next Post

मालवा-निमाड़ में बिजली खपत का नया रिकॉर्ड

Tue Nov 21 , 2023
ठंड में भी बढ़ती गर्मी के चलते खेतों में बिजली की खपत बढ़ी… सात हजार मेगावाट पार… और पांच सौ मेगावाट खपत बढ़ेगी इंदौर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। मध्य प्रदेश में रबी सीजन की सिंचाई जोरों पर चल रही है। किसान गेहूं, चने, आलू, मटर और अन्य फसलों में सिंचाई के लिए मोटर पंप चलाने के […]