बड़ी खबर

जिस स्पीड से रद्द की वैसे ही वापस बहाल करें राहुल गांधी की संसद सदस्यता, कांग्रेस ने लिखा स्पीकर को पत्र

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद अब जल्द ही उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल की जा सकती है। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को लोकसभा सचिवालय को अदालत का आदेश और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की सदस्यता की बहाली की मांग वाला पत्र सौंपा।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह अफसोसजनक है कि लोकसभा सचिवालय राहुल गांधी की सदस्यता को उसी तत्परता से बहाल नहीं कर रहा है, जिस तत्परता से उसने सूरत अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद मार्च में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने पुष्टि की कि कांग्रेस ने अदालत का आदेश सौंप दिया है।


चूंकि स्पीकर ओम बिरला रविवार को दिल्ली से बाहर यात्रा करने वाले हैं इसलिए सूत्रों ने कहा कि अनुरोध सोमवार को की जाएगी। शुक्रवार को शीर्ष अदालत का आदेश आने के तुरंत बाद चौधरी ने बिड़ला से मुलाकात कर उनसे गांधी की सदस्यता बहाल करने का आग्रह किया था। स्पीकर ने चौधरी से कहा था कि उनके कार्यालय को सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलने के बाद वह फैसला करेंगे।

कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी सदन में लौटें और अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लें, जिस पर 8 अगस्त को चर्चा होगी। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अदालत का आदेश मिलने के बाद मैंने शुक्रवार रात स्पीकर को फोन किया। मैंने उनसे कहा कि मैं राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाला सुप्रीम कोर्ट का आदेश सौंपना चाहता हूं और अपना पत्र भी सौंपना चाहता हूं। मैंने उनसे मिलने का समय मांगा. उन्होंने मुझसे कहा कि वह शनिवार को मुझसे मिलेंगे।

Share:

Next Post

नूंह में हिंसा के दौरान जिस होटल से उपद्रवियों ने किया था पथराव प्रशासन ने उसे ढहाया, अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर

Sun Aug 6 , 2023
नई दिल्ली। हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह में प्रशासन ने शनिवार को एक होटल कम रेस्टोरेंट को तोड़ दिया। जिला प्रशासन का कहना है कि इसे अवैध रूप से बनाया गया था। हाल ही में हुए उपद्रव के दौरान गुंडों ने यहां से पथराव भी किया था। जिले में अवैध मकानों, दुकानों और होटलों को […]