इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

शादी के समारोह पर भी लगी पाबंदिया, लेनी होगी परमिशन

इंदौर। आज मीटिंग में यह यह निर्णय लिया गया कि हॉल में शादी होती है तो उसने 100 लोगों की परमिशन एवं ओपन ग्राउंड में 200 लोगों की परमिशन एसडीएम एवं थाना प्रभारी से लेना आवश्यक रहेगा। टेंट एवं कैटरिंग व्यवसाय करने वाले को रात्रि में कार्य करने ट्रांसपोर्टिंग करने हेतु छूट दी जा रही है जिसमें प्रोपराइटर का आइडेंटी कार्ड होना सभी लेबर के पास आवश्यक होगा।

शादी विवाह में डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध है प्रोसेशन, माताजी पूजन एवं चाक पर प्रतिबंध है। तोरण लगाने हैं तो वहीं पर घोड़ी चढ़कर वहीं पर तोरण लगाना होगा। कैटरिंग व्यवसाय करने वालों को अधिकतम 25 व्यक्तियों की अनुमति दी गई है। टेंट एवं कैटर्स व्यवसाय वाले 9:00 बजे से अपना सामान समेटना चालू कर सकते हैं। अधिक जानकारी रविवार को गाइडलाइन आने के बाद दी जा सकेगी। 

कलेक्टर बोले, औद्योगिक इकाई और ट्रांसपोर्टर को कोई परेशानी नहीं दी जाएगी। शव यात्रा और उठावने में बढ़ती संख्या को लेकर भी हुई चर्चा।

Share:

Next Post

कोविड़ महामारी के हालात देखते हुए इस वर्ष नहीं होगा जेजेएस

Sun Nov 22 , 2020
जयपुर। गुलाबी नगर का प्रतिष्ठित ‘जयपुर ज्वैलरी शो‘ (जेजेएस) इस वर्ष कोविड़ महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए आयोजित नहीं किया जायेगा। जेजेएस आयोजन समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से यह निर्णय लिया है। जेजेएस अध्यक्ष विमल चंद सुराणा ने यह जानकारी दी। यह शो प्रति वर्ष दिसम्बर माह में सीतापुरा के […]