बड़ी खबर व्‍यापार

खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी पर आई

नई दिल्ली (New Delhi)। लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई दर (Fall in retail inflation) में गिरावट आई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) (Consumer Price Index (CPI)) पर आधारित खुदरा महंगाई दर (retail inflation) मार्च में घटकर 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी (15 month low of 5.66 per cent) पर आ गई है। इससे पिछले महीने फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी रही थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि खाने-पीने के सामान की कीमतों में गिरावट से खुदरा महंगाई घटी है। सीपीआई आधारित खुदरा महंगाई दर मार्च महीने में घटकर 5.66 फीसदी रही है, जबकि बीते वर्ष मार्च, 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी रही थी।


आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर घटकर 4.79 फीसदी पर आ गया है, जो फरवरी महीने में 5.95 फीसदी रही थी। मार्च में अनाज और उससे जुड़े उत्पादों की महंगाई दर 15.27 फीसदी रही है। हालांकि, दूध और डेयरी उत्पादों की महंगाई दर में फरवरी के मुकाबले मामूली कमी आई है। दूध की महंगाई दर घटकर 9.31 फीसदी पर आ गई है, जो फरवरी में 9.65 फीसदी रही थी।

इसके अलावा मार्च महीने में मसालों की महंगाई दर 18.21 फीसदी, दाल की महंगाई दर 4.33 फीसदी और फलों की महंगाई दर 7.55 फीसदी रही है। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान सब्जियों की महंगाई दर -8.51 फीसदी, मीट और मछली की महंगाई दर -1.42 फीसदी, ऑयल और फैट्स की महंगाई दर -7.86 फीसदी रही है।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इसी महीने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद वित्त वर्ष 2023-24 में महंगाई दर 5.20 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

देश का औद्योगिक उत्पादन फरवरी महीने में 5.6 फीसदी बढ़ा

Thu Apr 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर सरकार को राहत देने वाली खबर आई है। बिजली, खनन और विनिर्माण क्षेत्रों (power, mining and manufacturing sectors) के बेहतर प्रदर्शन से औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी (increase in industrial production) हुई है। देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (country’s industrial production index) फरवरी महीने में 5.6 फीसदी बढ़ा […]