जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

रिटायर्ड सूबेदार ने लायसेंसी बंदूक से गोली मारकर की खुदकुशी

  • रांझी थानाक्षेत्र की घटना, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मानेगावं में शुक्रवार की सुबह सेना से रिटायर्ड हुए 52 वर्षीय एक व्यक्ति ने आज सुबह अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, घटना रांझी थाना के मानेगांव की है जहां पर की जी.आर.सी से रिटायर्ड हुए आर्मी पर्सन ने पहले तो अपने घर को बाहर से ताला लगाया फिर सड़क पर आकर कमर में गोली मार ली, अत्याधिक खून बह जाने के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक का नाम रामाधार प्रजापति है जो कि मूलता उत्तर प्रदेश बांदा का रहने वाला था। सूचना मिलते ही रांझी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी यह भी है कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। अधिकारियों की माने तो मौके पर मिले सुसाइड नोट पर मैं आत्महत्या करने जा रहा हॅू…सिर्फ इतना ही लिखा हुआ है।


अलग रहते थे पत्नि-बच्चे
बताया जा रहा है कि मृतका रामाधार प्रजापति रिटायर होने के बाद मानेगांव में मकान बना कर रहा करता था। उसके पास लाइसेंसी बंदूक भी थी। क्षेत्रीयजनों ने बताया कि रिटायर होने के बाद वह अपनी पत्नि, एक बेटा और दो बेटियों के साथ रहता था। बीत 7 महिनों से अक्सर विवाद के चलते पत्नी और बच्चे उससे अलग रहते थे। आज सुबह तकरीबन 7 से 8 मृतक रामाधार अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर घर के बाहर निकला पहले उसने गेट में ताला लगाया और उसके बाद फिर अपनी कमर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड हुई घटना
रिटायर्ड सूबेदार रामाधार प्रजापति द्वारा अपने आप को गोली मार लेने की घटना पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज में भी रिकार्ड हो गई है। बताया जा रहा है कि रिकार्ड वीडियों में दिखाई दे रहा है कि मृतक ने पहले अपने घर के बाहर ताला लगाया और फिर बाजू में बैठ गया। इसके बाद उसने अपनी बंदूक को लोड किया और फिर कमर में गोली मार ली।

Share:

Next Post

अब वॉयस कॉल में जुड़ सकेंगे 32 लोग, Whatsapp ने रिलीज किया कम्युनिटी फीचर

Sat May 28 , 2022
नई दिल्ली । बीते कुछ महीनों की टेस्टिंग के बाद आखिरकार मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने यूजर्स के लिए कम्युनिटी फीचर (community feature) रिलीज कर दिया है। यानी अब व्हाट्सएप ग्रुप पर सदस्यों की संख्या को 512 तक बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही नए अपडेट के बारे में कंपनी […]