मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश में संविदाकर्मियों का रिटायरमेंट 3 साल घटाया

मध्यप्रदेश सरकार का फैसला…कर्मचारियों में रोष, 65 से 62 साल किया… ढाई लाख होंगे प्रभावित
भोपाल। प्रदेश की शिवराजसिंह (Shivraj Singh Chauhan) सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के संविदाकर्मियों (Contract workers) की रिटायरमेंट (retirement) उम्र मेें 3 साल की कटौती कर दी है। सरकार के इस बड़े निर्णय से अब संविदाकर्मियों को 65 की बजाय 62 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट होना पड़ेगा।


सरकार ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। रिटायरमेेंट की उम्र तीन साल घटाने के निर्णय से प्रदेशभर के तकरीबन ढाई लाख संविदाकर्मी (Contract workers) प्रभावित होंगे। सरकार के इस निर्णय से संविदाकर्र्मियों में जहां रोष हैं, वहीं प्रदेश में इसका विरोध भी शुरू हो गया है। सरकार ने इस निर्णय के पीछे तर्क दिया है कि ऐसा करने से प्रदेश में नौकरियों का सृजन होगा और दूसरे लोगों को नौकरी का मौका मिलेगा।

Share:

Next Post

इन तीन बुरी आदतों के कारण हो सकती हैं किडनी खराब, जान ले वरना पछताना पड़ेगा!

Fri Feb 19 , 2021
डेस्क। स्वास्थ्य सिर्फ बीमारियों की अनुपस्थिति का नाम नहीं है। हमें सर्वांगीण स्वास्थ्य के बारे में जानकारी होना बोहोत आवश्यक है। स्वास्थ्य का अर्थ विभिन्न लोगों के लिए अलग-अलग होता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं किडनी भी शरीर के विभिन्न अंगों का एक महत्वपूर्ण अंग है। हम अपने दैनिक जीवन पर भारी प्रभाव […]