खेल

IPL 2021 : 28 महीने बाद स्टेडियम में दर्शकों की वापसी, 16 सितंबर से शुरू होगी टिकटों की बिक्री

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण में दर्शकों को मैदान में एंट्री मिलेगी। बीसीसीआई ने बुधवार को इसके लिए अनुमति दे दी है। बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल की साइट पर टिकट बुकिंग को लेकर सारी जानकारी साझा की गई हैं।

आईपीएल के मुताबिक, 16 सितंबर से फैन्स टिकट बुक करा सकते हैं। टिकट की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com के अलावा PlatinumList.net साइट से भी कराई जा सकती है।हालांकि लीग के आयोजकों ने यह नहीं बताया है कि स्टेडियम में कितने दर्शकों की मौजूदगी रहेगी। मगर सूत्रों ने कहा कि स्टेडियम के क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में एंट्री दी जा जाएगी।


बीसीसीआई के लिए यह बड़ी उपलब्धि
बीसीसीआई के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। 28 महीने बाद दर्शकों की स्टेडियम में वापसी हो रही है। पिछली बार मई 2019 में भारत में हुए आईपीएल के 12वें संस्करण में दर्शक मैदान पर पहुंचे थे। इसके बाद 2020 में यूएई और 2021 में भारत में हुए पहले चरण में दर्शकों को मैदान में आने की इजाजत नहीं मिली थी। कोरोना की वजह से यह फैसला लिया गया था। इस फैसले से बीसीसीआई पहले चरण में हुए नुकसान की भरपाई भी कर सकता है।

बाकी बचे 31 मुकाबले तीन शहरों में खेले जाएंगे
आईपीएल के बाकी बचे 31 मुकाबले 27 दिन में दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे। आईपीएल 2021 के पहले चरण को कोरोना महामारी के कारण चार मई को स्थगित कर दिया गया था। दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे। आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पांच मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।

Share:

Next Post

कैबिनेट बैठक: आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना को मिली मंजूरी, ऐसे खर्च होंगे 64 हजार करोड़ रुपये

Wed Sep 15 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार (15 सितंबर) को कई अहम फैसले लिए। इस दौरान आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना (Aatmanirbhar Swasth Bharat Yojana) को भी मंजूरी दी गई। बता दें कि यह 64 हजार करोड़ रुपये की योजना है, जिसके तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने का काम किया जाएगा। साथ ही, सभी जिलों और 3,382 […]