इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इनामी भूमाफिया अंकित गिरफ्तार

– माफियाखोरी के साथ सूदखोरी भी करता था, पुलिस अधिकारियों के रुपये ब्याज पर चलाता था
इन्दौर। कॉलोनी काटकर लोगों से प्लॉट देने के नाम पर लाखों रुपए वसूलने वाले फरार भूमाफिया को पुलिस गांधी नगर ने कल रात गिरफ्तार कर लिया। उस पर पांच हजार का इनाम था। बताया जा रहा है कि पकड़ाए भूमाफिया के पुलिस अधिकारियों से भी अच्छे ताल्लुकात हैं और यहां पदस्थ रहे एक पुलिस अधिकारी का काफी रुपया ब्याज पर चला रखा था।
एसपी महेश जैन ने बताया कि गांधी नगर पुलिस ने निपानिया क्षेत्र में रहने वाले अंकित श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। इस पर पांच हजार रुपए का इनाम था। बताया जा रहा है कि पालाखेड़ी में वर्ष 2014-15 में इसने शाकेश्वर डेवलपर्स के नाम से कालोनी काटी थी, प्लॉट देने के नाम पर इसने कई लोगों से लाखों की राशि ले ली, लेकिन उन्हें प्लॉट नहीं दिए और न ही रजिस्ट्री की, उसने जिन लोगों की रजिस्ट्री की थी उन्हें कब्जा नहीं दिया था। हाल ही में अब्बास अली नामक व्यक्ति ने पुलिस को धोखाधड़ी की शिकायत की थी। इससे भी भूमाफिया ने प्लॉट देने के लिए लाखों रुपए लिए थे। गांधी नगर टीआई बैस के अनुसार भूमाफिया के बारे में जानकारी मिली थी कि वह अपने घर आया हुआ है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उसको पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अंकित बड़ा ही शातिर है। इसके शहर के कई पुलिस अधिकारियों से संबंध है और यही कारण है कि वह अभी तक बचता रहा। यहां पदस्थ रहे, एक बड़े अधिकारी का लाखों रुपए ब्याज पर चला रखा है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Share:

Next Post

विद्युत कनेक्शन के नाम पर लाखों रुपया वसूला था डागरिया ने प्लॉटधारकों से

Sun Jul 19 , 2020
इन्दौर। भूमाफिया अरुण डागरिया के कारनामे परत-दर-परत खुलते जा रहे हैं। पुलिस रिमांड पर चल रहे इस धोखेबाज के खिलाफ तीन एफआईआर और दर्ज हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इसने सैटेलाइट सिटी में कई प्लॉटधारकों से विद्युत कनेक्शन के नाम पर लाखों रुपए वसूल लिए और बाद में कनेक्शन भी नहीं दिलवाया। […]