देश मनोरंजन

ऋचा चड्ढा मानहानि केस: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पायल से पूछा-क्या वह मांगेंगी माफी?

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने वाली अभिनेत्री पायल घोष पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है। बॉम्बे हाईकोर्ट में बुधवार को इस मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पायल घोष से पूछा कि क्या वह ऋचा चड्ढा से माफी मांगेंगी?

न्यायमूर्ति ए के मेनन ने पायल घोष के वकील नितिन सतपुते से पूछा कि क्या उनकी मुवक्किल ऋचा चड्ढा के खिलाफ अपने बयान वापस लेना चाहती हैं। अदालत की तरफ से वकील को पायल घोष के साथ मामले पर चर्चा करने के लिए कहा गया है।

वहीं, सुनवाई के दौरान पायल के वकील सतपुते ने अपनी दलील में कहा कि उनकी मुवक्किल की तरफ से ऋचा के बारे में यह बातें मासूमियत में कही गई थीं और वो ऋचा का सम्मान करती हैं। दरअसल, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अनुराग कश्यप मामले में अपना नाम घसीटने पर पायल घोष पर 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि केस दर्ज किया है।

बता दें कि, पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए पायल घोष ने आरोप लगाया कि अनुराग कश्यप ने उन्हें अपने घर बुलाया और उनके साथ गलत व्यवहार किया जिससे वो असहज हो गई थीं।

उन्होंने दावा किया कि विरोध करने के बाद अनुराग ने उनसे कहा था कि ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल समेत कई अभिनेत्रियां उनके साथ सहज हैं। अपना नाम आने के बाद ऋचा चड्ढा ने कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया है और पायल घोष को लीगल नोटिस भेजा है।

Share:

Next Post

सीबीडीटी ने किया 35.93 लाख करदाताओं को 1,21,607 करोड़ रुपये रिफंड

Wed Oct 7 , 2020
नई दिल्‍ली। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 1 अप्रैल से 06 अक्‍टूबर, 2020 के दौरान 35.93 लाख करदाताओं को 1,21,607 करोड़ रुपये का कर रिफंड किया है। आयकर विभाग ने ट्वीट कर बुधवार को ये जानकारी दी है। आयकर विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि सीबीडीटी ने चालू वित्‍त वर्ष में पिछले […]