मनोरंजन

ऋचा चड्ढा ने उड़ाया भंसाली की भांजी शर्मिन का मजाक

मुंबई (Mumbai)। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी (Hiramandi) पिछले हफ्ते ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में कई एक्ट्रेसेस ने साथ काम किया है जिसमें सोनाक्षी शर्मा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, संजीदा शेख शामिल हैं। अब हाल ही में ऋचा ने अपनी को-स्टार और भंसाली की भांजी शर्मिन को रोस्ट किया। इता ही नहीं उन्होंने सबके सामने शर्मिन को यह तक कह दिया कि मुझे नहीं लगता हमें साथ में बैठना चाहिए।

एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिन कहती हैं कि वह बहुत अच्छी कुक हैं। इस पर ऋचा को हंसी जाती हैं। शर्मिन बताती हैं कि जो सुबह वह सलाद खाती हैं वो वह खुद बनाती हैं। ऋचा फिर भी उनकी टांग खींचती हैं और पूछती हैं कि क्या उन्होंने सब्जियां काटी है कभी? इस पर शर्मिन कहती हैं कि मैं बहुत अच्छा खाना बनाती हूं। मैंने क्रिसमस लंच बनाया था।



इस दौरान ऋचा अपने मुश्किल सीन को लेकर बताती हैं, जो स्क्रिप्ट थी वो प्रॉपर इंस्ट्रक्शन थी। लज्जो एक बड़ा फायनल डांस करती है, लेकिन आपको नहीं पता कि वो शूट 8 दिन तक हुआ और कितना स्ट्रेसफुल, मुश्किल था। मेरा स्क्रिप्ट पढ़कर कोई बड़ी रिस्पॉन्स नहीं था। शर्मिन बताती हैं कि एक सीन था जहां मुझे 4 दिन के लिए रोना था। मैं सुबह से रात तक रोता रहा। चौथे दिन मेरी आंखें आलू की तरह हो गई थीं।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘डांस सीक्वेंस बहुत चैलेंजिंग है संजय सर के साथ क्योंकि उनके लेवल के एक्सपैक्टेशन यहां तक की उसका एक परसेंट भी करना हमारे लिए बड़ी बात है।’

इस दौरान अदिति राव हैदरी ने बताया कि शर्मिन सबसे ज्यादा समय लेती थीं तैयार होने में। शर्मिन इस पर कहती हैं कि अदिति एक अच्छी स्कूल गर्ल हैं। अगर टीचर ने कहा कि आपको इस टाइम पर होमवर्क देना है तो वह उसी वक्त पर देती हैं। वहीं अगर कुछ पंक्तियां लिखने को कहा तो जितने शब्द बोले होंगे उससे एक भी ज्यादा नहीं लिखती हैं। यही वजह है कि उनके हिसाब से सब लेट होते थे और वह टाइम पर।

Share:

Next Post

Haryana: सियासी उठापटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले-अपनों को संभाल कर रखें...

Wed May 8 , 2024
करनाल।  हरियाणा (Haryana) में सियासी उठापटक (Political Crisis) जारी है। प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana CM Nayab Singh Saini) की सरकार को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को जैसे ही भाजपा सरकार (BJP in Haryana) से समर्थन वापस लेने की घोषणा की उसी के बाद से प्रदेश में एक बार फिर […]