1. मुझको उल्टा करके देखो,
लगता हूँ मैं नौजवान ।
कोई पृथक नहीं रहता,
बूढ़ा बच्चा या जवान ।
उत्तर…….वायु
2. सिर काट दो, मन दिखता हूँ,
पैर काट दो, आदर बना दूं।
पेट काट दो, कुछ न बताता,
प्रेम से अपना शीश नवाता ।
उत्तर ………..नमन
3. लाल – लाल आँखें,
लंबे – लंबे कान ।
रुई का फुहासा,
बोलो क्या है उसका नाम?
उत्तर…………खरगोश
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved