जीवनशैली पहेली

बुझो तो जाने — आज की पहेली

19 दिसंबर 2022

1. अन्त कटे तो कदम रखें, मध्य कटे तो ‘डर’ बन जाऊं। खुद न चल सकू मगर राही को मंजिल पर पहुंचाऊं।

उत्तर. …..डगर

2. अन्त कटे तो ‘सूर’ हुआ मैं, प्रथम कटा तो धूल। मुझसे ही हैं दिन और रातें, जीवन का हूँ मूल।

उत्तर. …..सूरज

3. मध्य काट कर मली गई, प्रथम काट कर छली गई। पानी में रहकर सुख भोगा, बाहर आकर तली गई।

उत्तर. …..मछली

Share:

Next Post

भगवान शिव को करना चाहते हैं प्रसन्‍न तो सोमवार के दिन कर ले ये विशेष उपाय

Mon Dec 19 , 2022
नई दिल्‍ली। आज का दिन सोमवार (Monday) है और धार्मिक मान्‍यता के अनुसार इस देवो के देव महादेव की विशेष रूप से पूजा की जाती है । भक्‍त भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन कई तरह के उपाय भी करतें हैं । भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूजा-अर्चना करने […]