भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

किसान आंदोलन के पीछे दंगा भड़काने वाली ताकतें

  • गृह मंत्री मिश्रा ने कहा आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश

भोपाल। कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि किसान आंदोलन की आड़ में सीएए-एनआरसी और दंगा भड़काने वाली ताकतें सक्रिय हैं। केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत का प्रयास कर रही है। इसका हल किसानों से बातचीत के माध्यम से ही निकल सकता है, लेकिन उकसाने वाले असामाजिक तत्व इस आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश में जुटे हैं। वह आपसी बातचीत और समन्वय के बीच बार-बार गतिरोध पैदा कर रहे हैं।

Share:

Next Post

भाजपा के प्रशिक्षण से सिंधिया समर्थकों ने बनाई दूरी

Thu Dec 3 , 2020
एक भी मंत्री, विधायक एवं नेता ने नहीं लिया भाग भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता एवं नेताओं से पार्टी की विचारधारा का पाठ पढ़ाने के लिए अलग-अलग समय में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसी क्रम में 29 नवंबर से भाजपा का अलग-अलग मंडलों में प्रदेश भर मं प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है। […]